बाहुबली २ आपके नजदीकी सिनेमा घरो में है और विश्व बाहर के लोग इस फिल्म की सराहना का रहे है|
एस एस राजामौली की इस अद्भुत फिल्म ने एक नया कीर्तिमान रचा है |
इस गाथा बहुत ही शानदार है पर ये 9 बातें आपको इस फिल्म को दुबारा देखने पर मज़बूर कर देगी |

बाहुबली-2 THE CONCLUSION भारत की प्रथम फिल्म है जो की 4k हाई डेफिनेशन पर दिखाई गयी है|

psoter
सबु सायरिल, फिल्म के कला निर्देशक है| उन्होंने फिल्म का सेट, पूरा महिस्मती साम्राज्य अपने टीम के साथ बनाया| उस पूरे टीम में 2000 लोग शामिल है |

mahismati

– फिल्म के रिलीज़ के पहले हर सेकंड में 12 टिकेटें बीके है|

1_2017042908093128_650x

-फिल्म को पूरे भारत में 6500 पर्दों पर दिखाया गया है|

bahu170417_1
-फिल्म में लगभग 2500 VFX शॉट्स है, जिसको बनाने के लिए दुनिया भर से करीब 35 VFX स्टूडियो शामिल थे |

baahubalibahubali-vfx-breakdown-hd

-TV कलाकार शरद केलकर ने बाहुबली के किरदार का हिंदी अनुवाद किया है |

sharad-kelkar-file-photo-prabhas-bahubali_730x419

-फिल्म का क्लाइमेक्स को बनाने में लगभग ३० करोड़ रुपये खर्च किये गए है|

baahubali3
-सभी किरदारों के लिए लगभग 1500 आभूषण तैयार किया गया था |

pallibatani1489rudramadevis-satellite-rights

-बाहुबली के किरदार निभाने वाले कलाकार प्रभास अपने करियर का 5 साल इस फिल्म को दिया है| और इस दो फिल्मो के दौरान किसी भी अन्य प्रोजेक्ट पे काम नहीं किया|

Mahabali Movie Actor Prabhas First Look Pictures
Mahabali Movie Actor Prabhas First Look Pictures

LEAVE A REPLY