Blasters ready for Chennai challenge after first win

चेन्नई। लगातार तीन ड्रा और एक हार के बाद पिछले मैच में जीत दर्ज करके लय में लौटी केरला ब्लास्टर्स की टीम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) कल यहां चेन्नईयिन एफसी को उसी के मैदान पर हराकर अपना अजेय अभियान जारी रखने की कोशिश करेगी। रेने मेयुलेंस्टीन की टीम ने पिछले मैच में नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 1-0 से हराया और कोच को उम्मीद है कि कल जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में उनकी टीम अब अपने अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखेगी। उन्होंने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पहला काम टीम के खिलाड़ियों को इस बात का विश्वास दिलाना है हम एक प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, टीम के रूप में विकसित हो रहे हैं साथ ही व्यक्तिगत तौर पर भी हमें सुधार करना है। गोवा के मैच को छोड़कर आपने देखा होगा कि हम सकारात्मक रूप से आगे जा रहे हैं, मौके बना रहे हैं, टीमों के खिलाफ अच्छा खेल रहे हैं और गोल कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि उनकी टीम की प्राथमिकता अब भी क्लीन शीट (विरोधी टीम को गोल नहीं करने देना) हासिल करना है। इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के कोच रह चुके रेने ने कहा, ‘‘क्लीनशीट सभी चीजों का आधार है और यह आपको खेलने का तरीका प्रदान करती है जो काफी अहम है। हमारी रक्षापंक्ति काफी मजबूत हैं और हमने सीजन की पहली जीत भी हासिल कर ली है। हालांकि चेन्नई ऐसी टीम है जो मैच जीतना जानती है और वह शुरुआत में ही गोल करते हुए मैच का रूख अपनी तरफ कर सकती है।’’ चेन्नई की किसी भी हालात से मैच जीतने की क्षमता को हाल ही में बेंगलुरू एफसी और एटीके के मैचों में देखा गया था। जॉन ग्रेगोरी की टीम ने पिछड़ने के बाद भी हार नहीं मानी थी और अंत तक जूझती रही।

ग्रेगोरी ने कहा, ‘‘मैं कभी भी संतुष्ट नहीं होता। मैंने अपने खिलाड़ियों से कहा है कि हमारे खाते में और अंक होने चाहिए। हमने कुछ मौकों पर गलतियां कीं और मैंने भी कुछ मौकों पर गलतियां कीं, लेकिन खिलाड़ी जिस तरह से मेहनत कर रहे हैं मैं इस बात से खुश हूं।’’ उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने जो प्रदर्शन किया उससे टीम से काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं। चेन्नई ने केरल के खिलाफ खेले गए आठ मैचों में से सिर्फ दो मैच ही गंवाए हैं, लेकिन कोच ने कहा कि बेहतर रिकार्ड के बाद भी उनकी टीम अपने प्रतिद्वंद्वी को हल्के में नहीं लेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आंकड़ों का तब उपयोग करता हूं जब इससे मुझे फायदा हो। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि केरला इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करेगा। वह इस मैच में अपनी पहली जीत दर्ज करने के बाद आ रहे हैं। वह अपने पसंदीदा परिणाम के लिए तैयारी के साथ आ रहे होंगे।’’

LEAVE A REPLY