जयपुर. पीएम नरेंद्र मोदी 1 नवम्बर को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के आदिवासियों के प्रमुख तीर्थ स्थल मानगढ़ धाम में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। 3 राज्यों- राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश से करीब 1 लाख आदिवासी समाज के लोग इस सभा में पहुंचेंगे। मोदी तीनों राज्यों की 99 आदिवासी सीटों को जनसभा और सम्मेलन से साधेंगे। राजस्थान विधानसभा में 25, गुजरात विधानसभा में 27, मध्य प्रदेश विधानसभा में 47 सीट एसटी के लिए रिजर्व हैं। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और एक एनजीओ मिलकर कार्यक्रम करवाएंगे। इसमें तीनों राज्यों के सीएम और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को आमंत्रित किया है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में आमंत्रित हैं। केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी, राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी और राजस्थान से केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी कार्यक्रम में रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मानगढ़ धाम के स्मारक को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने की घोषणा कर सकते हैं। इस जगह और आदिवासियों के विकास के लिए कई घोषणाएं की जा सकती हैं। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और पार्टी संगठन के कई सीनियर नेता दो दिन बाद तैयारियों का जायजा लेने मानगढ़ जा सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान और गुजरात के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मानगढ़ धाम को लेकर बैठक भी की है। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार ने केन्द्र सरकार को आश्वस्त किया गया है कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक बनाने में हरसंभव मदद दी जाएगी। गहलोत ने कहा मैं उम्मीद करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 नवंबर को अपने मानगढ़ धाम के दौरे पर इसे राष्ट्रीय स्मारक घोषित कर देंगे। मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने की मांग लम्बे समय से चली आ रही है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी पीएम को इसके लिए पत्र लिखा है। माना जा रहा है यह मांग पूरी हो सकती है। केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ ही प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, राजस्थान की पूर्व सीएम और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलााबचन्द कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी और आदिवासी समाज से आने वाले बीजेपी सांसद कनकमल कटारा (बांसवाड़ा लोकसभा) डॉ किरोड़ीलाल मीणा (राज्यसभा सांसद), जसकौर मीणा (दौसा लोकसभा), अर्जुनलाल मीणा (उदयपुर लोकसभा), बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ (जयपुर ग्रामीण लोकसभा), सीपी जोशी (चित्तौड़गढ़ लोकसभा), पूर्व सांसद नारायण पंचारिया मौजूद रहेंगे।विधायकों में वासुदेव देवनानी, मदन दिलावर, कैलाश चन्द्र मीणा, हरेंद्र निनामा, गोपीचंद मीणा, समाराम गरासिया, जगसीराम, प्रतापलाल भील (गमेती), बाबूलाल, अमृतलाल मीणा, फूलसिंह मीणा समेत कई एमएलए और नेता इस मौके पर मौजूद रहेंगे।
राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, गुजरात के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल, मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी मोदी की सभा में शामिल होंगे। गुजरात के बाद अगले साल राजस्थान और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं। तीनों राज्यों के बॉर्डर मानगढ़ धाम से लगते हैं। इसलिए तीनों राज्यों के पार्टी नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। बीजेपी एसटी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र मीणा, किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां, युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा भी कार्यक्रम में अपनी टीम के कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होंगे। मोदी के राजस्थान के मानगढ़ धाम में इस दौरे से राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के भी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में बीजेपी को वोट बैंक का फायदा होने की उम्मीद है। मानगढ़ धाम ब्रिटिश सेना की ओर से 1913 में आदिवसी-भीलों के सामूहिक नरसंहार के लिए जाना जाता है। इसमें संत गोविंद गुरु के नेतृत्व में लगभग 1500 आदिवासियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन पर आजादी का आंदोलन चलाने का आरोप लगाया गया था। यहां तक कि यज्ञ और पूजा-अनुष्ठान से रोकने की कोशिश की गई थी। ‘प्रधानमंत्री का 1 नवंबर को केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ऐतिहासिक स्थान मानगढ़ धाम का दौरा करने का कार्यक्रम है। मानगढ़ धाम में गुमनाम नायकों को सम्मान दिया जाएगा। साल 1913 में 1500 आदिवासी भीलों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। ब्रिटिश राज में जलियांवाला बाग से भी बड़ा नरसंहार राजस्थान के मानगढ़ धाम में गोविंद गुरु की तपोस्थली पर हुआ। आज यह समय उन्हें सम्मान और आदर देने का है। मोदी आएंगे, इसलिए कार्यक्रम भी बड़ा होगा और मैसेज भी बड़ा होगा। राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत आसपास के इलाकों के आदिवासियों के कई मुद्दों पर लंबे समय से मांगें उठ रही हैं। जनगणना में आदिवासियों का अलग कॉलम रखने और ट्राइबल कोड की मांग प्रमुख है। ट्राइबल एरिया से जुड़े लोगों के रिजर्वेशन को लेकर कॉमन पॉलिसी बनाने, मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित करने, वन क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों के भूमि अधिकार सुरक्षित रखने, उनकी संस्कृति को संजोकर रखने, आदिवासी क्षेत्र को केंद्र से विशेष बजट, रोजगार जैसी मांगें महत्वपूर्ण हैं। 8 जिलों में एसटी जनसंख्या बाहुल्य इलाके अनुसूचित क्षेत्र में शामिल 8 जिलों में बांसवाडा, डूंगरपुर, प्रतापगढ सम्पूर्ण जिले, उदयपुर की 8 पूर्ण तहसीलें, तहसील गिर्वा के 252 गांव, तहसील वल्लभनगर के 22 गांव और तहसील मावली के 4 गांव, सिरोही जिले की आबूरोड तहसील और तहसील पिंडवाड़ा के 51 गांव, राजसमन्द जिले की नाथद्वारा तहसील के 15 गांव, तहसील कुम्भलगढ़ के 16 गांव, चित्तौडगढ़ जिले की बड़ीसादड़ी तहसील के 51 गांव, पाली जिले की बाली तहसील के 33 गांव शामिल हैं। इस क्षेत्र में रहने वाली जनजातियों में भील, मीणा, गरासिया और डामोर प्रमुख है।

LEAVE A REPLY