-जनप्रहरी एक्सप्रेस
जयपुर. ग्रेनाइट मार्बल बिजनेसमैन के घर लूटपाट कर नौकरानी फरार हो गई। शातिर ने पूरी प्लानिंग के साथ वारदात की। घर में मौजूद लोगों को पहले खाने-पीने में बेहोशी की दवा मिलाकर दे दी जब लोग बेहोश हो गए तो अपने साथी को बुला लिया। गेट खोलकर उसे घर में अंदर बुलाया। फिर गहने, कीमती सामान और लॉकर लेकर दोनों फरार हो गए। घरेलू नौकरानी की सारी करतूत घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई। वैशाली नगर थाना पुलिस फुटेज के आधार पर लूटेरी नौकरानी और उसके साथी की तलाश कर रही है। एसीपी(वैशाली नगर) आलोक सैनी ने बताया कि लूट की वारदात ऑफिसर्स कैंपस निवासी रजनीकांत सुद्रानिया (54) के घर हुई। वह परिवार के छह लोगों के साथ यहां रहते हैं। घरेलू कामकाज के लिए उन्होंने अशोक नाम के नौकर को रख रखा है। वह घर में बने सर्वेंट क्वार्टर में रहता है। बिजनेसमैन को अपनी बुजुर्ग मां मोहिनी देवी (92) को संभालने के लिए अलग से एक नौकरानी रखनी थी। इसके लिए उन्होंने करीब 2 महीने पहले एजेंट नसीब के जरिए नेपाल की रहने वाली दीपा (25) को रखा। बुजुर्ग की देखरेख के लिए दीपा उनके कमरे में ही रहती थी। 19 अक्टूबर को बिजनेसमैन रजनीकांत अपने परिवार के साथ किसी प्रोग्राम में बाहर गया था। घर में उसकी बुजुर्ग मां मोहिनी (92), बेटा रुशील (24) और नौकर-नौकरानी अशोक व दीपा थे। रात करीब 9:30 बजे नौकरानी दीपा ने बुजुर्ग मां को पानी में बेहोशी की दवा मिलाकर पिलाई। बेटे रुशील और नौकर अशोक को भी चावल में मिलाकर वही दवा दे दी। खाने में दवा मिली होने के कारण तीनों बेहोश हो गए। पुलिस की जांच में अब तक सामने आया है कि नौकरानी दीपा ने पहले अपने साथी के साथ मिलकर प्लानिंग की थी। प्लान के तहत ही बेहोशी की दवा देने के बाद साथी को कॉल कर बुलाया। रात करीब 11 बजे तीनों के बेहोश होने की पुष्टि होने पर साथी को घर के अंदर बुला लिया। बेहोश पड़ी बुजुर्ग मोहिनी के हाथों में सोने की दोनों चुड़ियां और गले में पहनी सोने की चेन उतार ली। घर में इधर-उधर तलाशी के बाद डिजिटल लॉकर भी उठा लिया। गहने और डिजिटल लॉकर लूटकर नौकरानी अपने साथी के साथ फरार हो गई। डिजिटल लॉकर में अलमारियों की चाबियां, 3 क्रॉस और 1 सेफर कंपनी के पेन रखे थे। रात करीब 12 बजे राजनीकांत वापस घर लौटे। घर में सभी के सोने की सोचकर अपने-अपने रूम में जाकर सो गए। सुबह उठने पर बुजुर्ग मां सहित बेटे और नौकर को बेहोश पाया। नौकरानी दीपा घर से गायब मिली। गहने और लॉकर गायब मिलने पर लूट की वारदात का एहसास हुआ। परिजनों ने बेहोश की हालत में उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। दो दिन इलाज के बाद बुजुर्ग मां मोहिनी और एक दिन इलाज चलने पर बेटे रुशील को छुट्टी मिली। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो नौकरानी के अपने साथी को बुलाकर वारदात करती दिखी। फुटेज के आधार पर पीड़ित बिजनेसमैन ने वैशाली नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जहरखुरानी कर लूट करने वाली नौकरानी और उसके साथी की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY