Terrorist

जयपुर: स्थानीय अदालत लश्कर ए तैयबा से जुडे़ तीन पाकिस्तानी आतंकियों समेत आठ दोषियों को छह दिसम्बर को सजा सुनायेगी। एडीजे की अदालत ने न्यायाधीश पवन कुमार गर्ग ने आज दोषियों को दी जाने वाली सजा पर दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद छह दिसम्बर को सजा सुनाने की तिथि तय की।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने राजस्थान पुलिस की एटीएस इकाई को प्रदेश से पाकिस्तान में कई टेलीफोन काल करने की सूचना दी थी। एटीएस ने कार्यवाही करते हुए वर्ष 2010 और 2011 में राजस्थान के बीकानेर जेल में बंद पाकिस्तानी आंतकी असगर अली और लश्कर ए तैयबा का मुख्य कमांडर वलीद भाई के बीच बातचीत होने की जानकारी मिली थी। सरकारी विशेष वकील महावीर जिंदल के अनुसार न्यायालय ने गत सुनवायी में आठों आरोपियों को दोषी ठहराते हुए आज सजा सुनाने के लिए तिथि तय की थी, लेकिन आज सजा के मुद्दे पर बहस होने के कारण सजा अब छह दिसम्बर को सुनायेगी। आठों दोषी मौजूदा समय जयपुर की केन्द्रीय कारागार में बंद है।

LEAVE A REPLY