जयपुर। एंड्राइड स्मार्टफोन्स में आये दिन कोई न कोई वायरस फ़ोन को एफेक्ट करते रहते है. पर एक नयावायरस है जिसने लगभग ६ लाख एंड्राइड फ़ोन को चपेट में लेने की खबर आयी है. एक सिक्योरिटी फर्म का कहना है की यह वायरस एक मैलवेयर मोबाइल गेम्स है जिससे हैकेट उस मोबाइल को, जिसमेयह गेम इनस्टॉल है उसको रिमोट की तरह एक्सेस करता है| यहा तक ही सिमी ही नहीं यह वायरसहैकरस को रेवेनुए जेनेरेट करने में भी मदद करती है |

– False Guide नाम है इस वायरस का

सीबेर सिक्योरिटी फर्म्स का कहना है की यह वायरस एक गेम के रूप में आया है, जिसका नाम False Guide है. यह गेम गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है. इस गेम को कई सारे अपलोड्स है. इस पूरे मामले में गंभीर बात यह है की यह app कई बड़े गेम्स जैसे, POKEMON GO, WORLDS OF TANKS, FIFA के गाइड के रूप में है | इन सेकुयर्टी फर्म ने गूगल को भी इस बारे में जानकारी दीहै| इसके पहले गूगल इस अप्प को प्ले स्टोर से हटाता इस अप्प की लगभग 50 हजार डौन्लोडस है| यदि आप के भी दोस्त या परिवार जान ऐसे कोई एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे है तो कृपया उनको सावधान करे|

  • ताजातरीन खबरों के लिए पढ़ते रहिये जनप्रहरी एक्सप्रेस न्यूज़

आप हमें फेसबुक पर भी like कर सकते है

Facebook.com/janprahariexpress

LEAVE A REPLY