Amit Shah, Rahul Baba
Amit Shah, Rahul Baba

जयपुर। भाजपा के राष्टÓीय अध्यक्ष अमित शाह आज जयपुर दौरे पर रहे। एयरपोर्ट पर शाह का भव्य स्वागत किया गया। सूरज मैदान में आयोजित शक्ति केन्द्र कार्यक्रम में अमित शाह ने भाजपा के खिलाफ बन रहे महागठबंधन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत दूसरे नेताओं पर जमकर निशाने साधे। शाह ने कहा कि विपक्षी दलों ने पीएम नरेन्द्र मोदी को हराने के लिए एक गठबंधन बनाया है। गठबंधन बनाने वाले राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं कि वे जनता को बताएं कि इसके नेता कौन है। हर दिन एक नया नेता सामने आ रहा है। पुलवामा आतंकी हमले पर अमित शाह ने कहा कि सरकार शहीद परिवारों और भारतीय सेना के साथ खड़ी है। आतंकियों के खिलाफ सेना को पूरी छूट दी है। वह माकूल जवाब देगी। सेना को मजबूत बनाने के लिए सरकार काम रही है।

राजस्थान में हार जीत मायने नहीं रखती है। हम लडऩे वाली पार्टी से है। भाजपा न तो पराजय से निराश होती है और ना ही जीत से अहंकार रखती है। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष मदन लाल सैनी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत तमाम वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री मौजूद रहे। हालांकि तय कार्यक्रम के तहत उन्हें दो बैठकों में हिस्सा लेना था, लेकिन वे तय कार्यक्रम को छोड़कर बीच में ही दिल्ली रवाना हो गए। चर्चा है कि महाराष्टÓ में भाजपा-शिवेसना के बीच सीटों के तालमेल को लेकर भाजपा-शिवसेना आज घोषणा कर सकती है।

LEAVE A REPLY