kalayugee
murder

जयपुर। एसओजी राजस्थान ने 18 साल पहले हुई एक युवक की हत्या के मामले में अब गिरफ्तारी की है। यह मामला हाल ही एसओजी के पास आया था। एसओजी ने त्वरित अनुसंधान करते हुए मुख्य अभियुक्त हरवीर सहारण पुत्र रामजस सहारण निवासी वार्ड नंबर 13, रावतसर, जिला हनुमानगढ हाल पार्षद वार्ड नंबर 13 एवं पालिका अध्यक्ष पति नगरपालिका रावतसर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया है। इस मामले में एसओजी कुछ लोगों को और गिरफ्तारी कर सकती है।

यह मामला स्थानीय पुलिस और सीआईडी सीबी तक गया, लेकिन तीन बार एफआर लगाने के बाद इस मामले में गिरफ्तारी हुई है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी आलोक त्रिपाठी ने बताया कि नौ अप्रेल, 2003 को नोरा देवी जाट निवासी परबतसर के परिवाद पर थाना रावतसर में एक प्रकरण इस आशय का दर्ज हुआ था कि मेरा पुत्र प्रेम कुमार आयु 30 वर्ष दिनांक 09.11.2001 से गायब है। जिसकी मैंने 18.11.2001 को थाना रावतसर में गुमशुदगी दर्ज करायी थी तथा प्रेम कुमार को गायब करवाने का शक हरवीर सहारण पर जताया था लेकिन हरवीर सहारण राजनीतिक पहुंच का व्यक्ति होने से मेरी रिपोर्ट पर कोई कार्यवाही नहीं हुयी। अब हमारे घर पर गुमनाम पत्र आ रहे हैं कि मेरे पुत्र की हत्या हरवीर सहारण व उसके साथियों ने की है। हत्या कर शव को जला दिया है। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर स्थानीय पुलिस द्वारा अनुसंधान किया गया। अनुसंधान से मामला अदम सबूत का माना जाकर सन 2003 में ही एफआर अदम सबूत में दे दी गयी थी।

– लूट के अभियुक्त ने कहा, हत्या करके शव जला दिया
2016 में लूट एवं डकैती के मामले में थाना सरदार शहर में गिरफ्तार अभियुक्त वजीर खां ने पूछताछ में इस मामले का खुलासा कर हरवीर सहारण, पप्पूराम मेघवाल, भीम बेनीवाली, रणजीत मेघवाल, मांगेस तारण के साथ मिलकर प्रेमकुमार की हत्या कर शव जलाना स्वीकार किया था। जिस पर पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ के आदेश से मामले को रि-ओपन कर अनुसंधान एसएचओ रावतसर द्वारा शुरू किया गया। इसके पश्चात मामले का अनुसंधान एसएचओ सरदारशहर ओमप्रकाश गोदारा, पुलिस निरीक्षक द्वारा किया जाकर मामले में अभियुक्त वजीर खां को गिरफ्तार किया गया तथा हरवीर सहारण व अन्य व्यक्तियों को अभियुक्त माना गया। अनुसंधान के दौरान ही हरवीर सहारण के पिता रामजस के परिवाद पर महानिरीक्षक बीकानेर रेंज, बीकानेर के आदेश पर अग्रिम अनुसंधान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ निर्मला विश्नोई एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रायसिंहनगर भरतराज के द्वारा किया गया। जिसमें अनुसंधान से मामला पुन: अदम सबूत का मानते हुये प्रकरण में एफआर अदम सबूत एवं गिरफ्तारशुदा अभियुक्त वजीर खां के लिये 169 सीआरपीसी के तहत अनुशंषा की गयी। तत्पश्चात मुख्यमंत्री कार्यालय के निदेर्शानुसार उक्त प्रकरण की पत्रावली अग्रिम अनुसंधान हेतु एसओजी को प्राप्त हुयी। जिस पर प्रकरण का गहन अनुसंधान आईजी एसओजी दिनेश एम एन के निकट सुपरविजन में करन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसओजी के नेतृत्व में चिरंजीलाल मीना, उप अधीक्षक पुलिस के द्वारा शुरू किया गया। गहन अनुसंधान के पश्चात वारदात के मुख्य अभियुक्त हरवीर सहारण पुत्र रामजस सहारण निवासी वार्ड नंबर 13, रावतसर, जिला हनुमानगढ हाल पार्षद वार्ड नंबर 13 एवं पालिका अध्यक्ष पति नगरपालिका रावतसर को गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY