चेन्नई। पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत के बाद से ही तमिलनाडु में सीएम पद को लेकर चल रही खींचतान आज गुरुवार को खत्म हो गई। राज्यपाल विद्यासागर राव ने अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता और मंत्री पलानीस्वामी के दावे को स्वीकार करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई और उन्हें पन्द्रह दिन के भीतर बहुमत साबित करने को कहा है। पलानी स्वामी के मंत्रिमंडल में 31 मंत्री भी है। इन्हें भी शपथ दिलाई। स्वामी दो महीने के अंदर तीसरे सीएम हैं तमिलनाडु के। स्वामी ने 124 एमएलए के समर्थन होने का दावा किया है राज्यपाल को। स्वामी के सीएम बनने के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि अन्नाद्रमुक के विधायक उनके साथ रहेंगे। पन्नीरसेल्वम को इससे झटका लगा है। वे प्रयास में लगे हुए थे कि राज्यपाल उन्हें पहले बुलाए तो अन्नाद्रमुक के विधायकों को समर्थन मिल सकता था। हालांकि उनके पास अभी तक दस विधायकों का ही समर्थन हो पाया है। शशिकला को चार साल की सजा सुनाए जाने के बाद स्वामी को विधायक दल का नेता चुना गया।

LEAVE A REPLY