– सरकार-3, जेड प्लस फिल्म के राइटर के साथ वरिष्ठ पत्रकार भी हैं रामकुमार सिंह
जयपुर। राजस्थान के बड़े गैंगस्टर आनन्दपाल एनकाउंटर के बाद राजस्थान उबाल पर है। एनकाउंटर को लेकर राजपूत समाज जहां आंदोलित हैं, वहीं आनन्दपाल के शव का दाह संस्कार नहीं होने से सरकार और पुलिस भी परेशान है। अब आनन्दपाल एनकाउंटर को लेकर राजस्थान के बड़े फिल्मकार, लेखक और पत्रकार रामकुमार सिंह ने फिल्म बनाने का ऐलान किया है। बकौल रामकुमार सिंह, राजस्थान खासकर शेखावाटी के अपराध जगत में सक्रिय रहे अपराधियों और उनके एनकाउंटर को लेकर शुरु से ही फिल्म बनाने की जिज्ञासा रही है।

एनकाउंटर होने से पहले ही आनन्दपाल सिंह, एनकाउंटर में मारे गए दारा सिंह उर्फ दारिया, जीवणराम गोदारा, वीरेन्द्र न्यांगली जैसे गैंगस्टर और उनके अपराध के बारे में मेरे द्वारा अध्ययन किया जा रहा है। आनन्दपाल और बाकी गैंगस्टर पर फिल्म बनाने की स्क्रिप्ट पर काम शुरु कर दिया है। फिल्म निर्माताओं से बात भी हो गई है। आनन्दपाल पर फिल्म बनाने के लिए उनके परिजनों की सहमति लेना बाकी है। फिलहाल एनकाउंटर और दाह संस्कार नहीं होने से परिजन दुखी है और बातचीत का माहौल भी है। परिजनों की सहमति बनने के बाद आनन्दपाल एनकाउंटर को लेकर फिल्म बनाने का काम शुरु कर दिया जाएगा।

फिलहाल मुम्बई में रह रहे रामकुमार सिंह फिल्म के लिए जल्द ही राजस्थान आएंगे और परिजनों से मिलकर उनके जीवन के बारे में जानेंगे, साथ ही राजस्थान पुलिस से भी सम्पर्क करके इस बारे में बात करेंगे। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका में वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार सिंह ने राजस्थानी फिल्म भोभर के अलावा बॉलीबुड फिल्म जेड प्लस की कहानी लिखी है। हाल ही आई रामगोपाल वर्मा की सरकार तीन की कहानी भी रामकुमार सिंह ने लिखी है। वे अभी दो-तीन फिल्मों की कहानी में व्यस्त हैं।

LEAVE A REPLY