-सरकार गोली-लाठी के दम पर आंदोलन को दबाना चाहती है।

जयपुर। आनन्दपाल एनकाउंटर को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता और जयपुर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने बड़ा बयान देते हुए भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को खुला चैलेंज दिया है। कांग्रेस की बूथ कमेटियों की बैठक में प्रताप सिंह ने एनकाउंटर का मामला उठाते हुए कहा कि आनन्दपाल अपराधी था। मुजरिम था, लेकिन उसकी मां, पत्नी और बेटियां सरकार से जवाब मांग रही है।

सरकार-पुलिस गोली-लाठी के दम पर आंदोलन को दबाना चाहती है। राजपूत नेताओं को अरेस्ट किया जा रहा है। इसे समाज और कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेंगी। आज नौ दिन हो गए आनन्दपाल के एनकाउंटर को, लेकिन अभी तक उसका दाह संस्कार नहीं हो पाया। सरकार उनके परिजनों के बारे में सोचें। लाठी का जोर मत पालें। सरकार एनकाउंटर को सही बता रही हैं तो फिर सीबीआई जांच से क्यों डर रही है। आनन्दपाल के परिजनों की मांगों को वाजिब बताते हुए प्रताप सिंह ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का ुनाम लेते हुए कहा कि वे गलतफहमी ना पालें।

मनमानी छोड़े नहीं तो प्रताप सिंह खाचरियावास सड़क पर उतरा तो सरकार-प्रशासन की नींद उड़ जाएगी। सड़कों पर सैलाब उमड़ेगा और सरकार-पुलिस की गोलियां कम पड़ जाएगी। पहले भी भैरोसिंह शेखावत, अशोक गहलोत व वसुंधरा राजे के राज में उग्र आंदोलन देख चुकी हैं सरकार-पुलिस। सरकार गैरकानूनी दबाव और मनमानी को छोड़े, नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। सरकार को चाहिए कि वे परिजनों की वाजिब मांगों पर सकारात्मक फैसला लें।

LEAVE A REPLY