Gangster Anandpal Singh's encounter case: CBI
Gangster Anandpal Singh's encounter case: CBI

जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह एनकाउंटर मामले में सीबीआई का अनुसंधान तेजी से आगे बढ़ रहा है। सीबीआई एनकाउंटर टीम में शामिल एसओजी व राजस्थान पुलिस के अधिकांश अफसरों व कमांडों से पूछताछ कर चुकी है, वहीं अब एनकाउंटर से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर से जुड़े गवाहों से भी पडताल करने लगी है। सीबीआई ने आनन्दपाल एनकाउंटर के अहम और प्रत्यक्षदर्शी गवाह श्रवण सिंह और उसके परिवार से आज बयान लिए हैं।

सीबीआई के डीएसपी सुनील सिंह के निर्देशन में तीन अफसरों की टीम ने श्रवण सिंह, उसकी पत्नी, पुत्र-पुत्रवधू एवं पुत्री से पूछताछ की। सीबीआई टीम ने आनन्दपाल सिंह के फार्म हाउस में आने, उसके ठहरने और उससे मिलने-जुलने आने वालों के बारे में तो पडताल की, साथ ही पिछले साल 23 जून की रात फार्म हाउस परिसर में हुए एनकाउंटर की सच्चाई जानी। एनकाउंटर से पहले एसओजी व राजस्थान पुलिस की दबिश, पुलिस द्वारा आनन्दपाल को सरेण्डर करने, आनन्दपाल और पुलिस की फायरिंग के बारे में अलग-अलग बयान लिए।

इसके अलावा एसओजी व राजस्थान पुलिस टीम के मकान में घुसने से लेकर आनन्दपाल के एनकाउंटर की पूरे घटनाक्रम को लेकर श्रवण सिंह और उनके परिजनों से सवाल जवाब किए। सीबीआई के लिए श्रवण सिंह और उसके परिवार के सदस्यों के बयान काफी अहम है। उनके बयान ही आनन्दपाल एनकाउंटर मामले की दिशा और दशा तय करेंगे, साथ ही एनकाउंटर पर लग रहे सवालिया निशानों से भी पर्दा उठाएंगे। जल्द ही दूसरे गवाहों के बयान भी लिए जाएंगे।

्गौरतलब है कि 23 जून, 2017 की रात को एसओजी ने श्रवण सिंह के फार्म हाउस को चारों तरफ से घेरकर वहां छिपे हुए आनन्दपाल सिंह को सरेण्डर करने को कहा, लेकिन पुलिस के मुताबिक, आनन्दपाल सिंह ने सरेण्डर करने के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी फायरिंग में आनन्दपाल सिंह एनकाउंटर में मारा गया। इस एनकाउंटर को आनन्दपाल सिंह के परिजनों और राजपूत समाज ने फर्जी बताते हुए शव लेने से इनकार कर दिया था।

कई दिनों तक पूरे राजस्थान में एनकाउंटर की सीबीआई जांच को लेकर आंदोलन चला। सावराद में हुई हिंसा और एक जने की मौत के बाद सरकार को सीबीआई जांच माननी पड़ी और पुलिस ने परिजनों की समझाइश करके आनन्दपाल सिंह का अंतिम संस्कार किया।

LEAVE A REPLY