The case of the death of a Deputy Superintendent of Police: BJP demands the resignation of the minister

बेंगलूरू। कर्नाटक भाजपा ने पुलिस उपाधीक्षक एम के गणपति की संदेहापस्द परिस्थितियों में मौत के मामले में सीबीआई की प्राथमिकी में राज्य के मंत्री के जे जॉर्ज को नामजद किए जाने के बाद उनके तत्काल इस्तीफे की मांग की है। जॉर्ज के अलावा पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (लोकायुक्त) प्रणव मोहंती और पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (राज्य खुफिया) ए एम प्रसाद को प्राथमिकी में नामजद किया गया है। गणपति इस साल सात जुलाई को मदिकेरी में मृत पाए गए थे। उच्चतम न्यायालय ने सितंबर महीने में मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी।

भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सीबीआई ने (मामले में) प्रथम आरोपी के रूप में जॉर्ज को नामित किया है, ऐसे में, मैं उनके तत्काल इस्तीफे की मांग करता हूं।’’ येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि यदि जॉर्ज इस्तीफा नहीं देते हैं तो राज्य भाजपा इकाई उनके खिलाफ राज्यव्यापी विरोध करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम विरोध प्रदर्शनों की योजना बनाने और तिथि तय करने के लिए कल बैठक करेंगे।’’ भाजपा नेता ने कांग्रेस के इन आरोपों को खारिज किया कि यह उनके नेताओं के खिलाफ बदले की भावना के तहत की गई कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई को इस मामले में जांच का आदेश दिया था जिसके बाद सीबीआई ने उन्हें प्रथम आरोपी के रूप में नामजद किया। येदियुरप्पा ने गणपति के परिवार के लिए सुरक्षा की भी मांग की। जांच एजेंसी ने कर्नाटक पुलिस की प्राथमिकी को फिर से दर्ज किया। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि मौत से पहले गणपति ने कहा था कि यदि उन्हें कुछ होता है तो जॉर्ज, मोहंती और प्रसाद ही इसके लिए जिम्मेदार होंगे।

LEAVE A REPLY