Sanitary

जयपुर। कार्यकर्ताओं की नाराजगी अब भाजपा सरकार और पार्टी पर भारी पड़ने लगी है। काम नहीं होने से नाराज कार्यकर्ता मंत्री व विधायकों को उलाहना देने से नहीं चूक रहे हैं। राजस्थान के बीकानेर में नाराज कार्यकर्ताओं व पार्षदों का सामना सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक को भारी पड़ गया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें शिलान्यास नहीं करने दिया, जब तक उनकी मांगों के समाधान करवाने के लिए ठोस आश्वासन नहीं मिला। बीकानेर में सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक को भाजपा के ही नाराज पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने शिलान्यास कार्यक्रम से रोक दिया।

किलक यहां नंदीशाला के शिलान्यास कार्यक्रम में आए थे। अचानक हुए इस घटनाक्रम से मंत्री किलक व विधायक भी सकते में आ गए। भाजपा पार्षदों ने करीब एक घंटे तक मंत्री को रोके रखा। बाद में उनकी मांगों के समाधान का आश्वासन मिलने के बाद मंत्री को शिलान्यास करने दिया। बताया जाता है कि इस घटनाक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, विधायक गोपाल जोशी भी मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने मंत्रियों व विधायकों को उलाहना देते हुए कहा कि आप लोग तो सुध ले नहीं रहे हो। जनता की हमें सुननी पड़ती है। पार्षदों का कहना था कि स्थानीय पार्षद और पदाधिकारी लंबे समय से सरकार से मांग कर रहे हैं कि हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनियों को नगर निगम के सुपुर्द किया जाए, जिससे वहां विकास कार्य हो सके। लोग भी नियमित सफाई, बिजली व दूसरी सुविधाओं के लिए इन कॉलोनियों को निगम के सुपुर्द करने की मांग उठा चुके हैं।

LEAVE A REPLY