– तबीयत बिगड़ने के बाद हॉस्पिटल पहुंचीं, ऑब्जर्वेशन में रखा गया
नई दिल्ली. सोनिया गांधी की तबीयत रविवार को बिगड़ गई। वे कोरोना से संक्रमित हैं और अभी तक उनकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई है। रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि उन्हें दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। डॉक्टर्स ने उन्हें अभी ऑब्जर्वेशन में रखा है। 1 जून को सोनिया गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इससे पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। 8 जून की पेशी के लिए नोटिस भेजा गया था, लेकिन कोरोना के चलते तारीख बदल दी गई। अब सोनिया को 23 जून को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना है।
कांग्रेस की महासचिव यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। प्रियंका गांधी ने खुद ट्वीट करके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। प्रियंका ने लिखा है कि हमारे संपर्क में आए सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट करा ले और सावधानी बरतें। संक्रमित होने से पहले प्रियंका लखनऊ में नव संकल्प शिविर कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। उनकी रिपोर्ट सोनिया गांधी के बाद पॉजिटिव आई।
– कांग्रेस करेगी शक्ति प्रदर्शन
नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी को भी समन भेजा है। उन्हें 13 जून यानी सोमवार को एजेंसी के सामने पेश होना है। इस दिन कांग्रेस ने मार्च निकालने का फैसला किया है। राहुल पार्टी के बड़े नेताओं के साथ मार्च करके प्रवर्तन निदेशालय ऑफिस जाएंगे। कांग्रेस ने वर्चुअल मीटिंग कर सोमवार सुबह कांग्रेस वर्किंग कमेटी, प्रदेश महासचिव, लोकसभा और राज्य सांसदों को दिल्ली में उपस्थित रहने के लिए कहा है।

LEAVE A REPLY