भोपाल। मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन को लेकर अब राजनीति गर्माती जा रही है। एक ओर जहां सीएम शिवराज सिंह आंदोलन के दौरान गोली का शिकार हुए किसानों के परिजनों से मिलेंगे। वहीं कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिधिंया भोपाल में अपना 72 घंटे का सत्याग्रह शुरू करने जा रहे हैं। वे दोपहर एक बजे से दशहरा मैदान में सत्याग्रह पर बैठेंगे

इस सत्याग्रह के दौरान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सहित प्रदेश इकाई अध्यक्ष अरुण यादव व पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे। उनके इस सत्याग्रह को लेकर तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। हालांकि सीएम शिवराज सिंह ने किसान आंदोलन के दौरान मंदसौर में मारे गए लोगों के आश्रित को प्रति व्यक्ति एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इस मामले में सीएम शिवराज ने मंदसौर कलक्टर को निर्देश दिए कि वे तत्काल यह राशि हस्तांतरित करे।

इसी तरह किसानों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश में आदर्श किसान बाजार सभी नगर निकायों व विकास खंड मुख्यालयों पर बनाए जाने की घोषणा की। ताकि किसान अपनी उपज सीधे इस बाजार में ला सके और खुद फल, सब्जी सहित उपज बेंच सकें। ऐसी मंडियां जहां नीलामी नहीं हो रही, वहां पर भी किसान अपनी उपज का बेचान कर सकेंगे। सहकारी समिति को इन बाजारों के संचालन का जिम्मा दिया गया।इसी तरह किसानों को कृषि में वैज्ञानित तकनीक से रुबरु कराने के लिए विलेज नॉलेज सेंटर बनाने, किसान की बिना किसी सहमति विकास परियोजनाओं के लिए भूमि नहीं लिए जाने तथा इस बाबत कानून में संशोधन करने की बात कही।

सीएम ने सख्त निर्देश दिए कि किसानों के हित को लेकर लिए गए निर्णयों की क्रियान्विति तत्काल शुरू की जाए। साथ ही सरकार के सभी मंत्री अपने अपने विभागों में इनकी समीक्षा भी करें। सप्ताहभर इनकी दुबारा समीक्षा की जाएगी कि आखिर कहां तक उनके निर्णयों को अमली जामा पहनाया गया और किसानों उससे लाभांवित हुए या नहीं। सीएम ने कहा कि प्याज की खरीद को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जाए।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY