भोपाल। आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। हिंद-बलूच फोरम के कार्यक्रम में सोमवार को उन्होंने कहा कि पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी जैसे लोगों को हिंदुस्तान में जिंदगी खतरे में लगती है। उन्हें 10 साल तक गद्दी पर रहने के दौरान भारत सुरक्षित लगा और गद्दी से उतरते ही देश सांप्रदायिक हो गया। अजमेर ब्लास्ट में आरोपी रहे इंद्रेश कुमार आरएसएस के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि अंसारी पाकिस्तान जा सकते हैं और वहां घर खरीदने के लिए पैसे हम चंदा करके दे देंगे। वे भारत का माहौल न बिगाडें। अयोध्या आंदोलन पर इंद्रेश कुमार ने कहा कि अयोध्या में कार सेवकों ने 21 मस्जिदों को हाथ भी नहीं लगाया और न ही किसी मुस्लिम के साथ हिंसा की।चीन से प्यार करने वाले अपराधी इंद्रेश कुमार ने कहा कि चीन और पाकिस्तान बलूचिस्तान के लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं। पाकिस्तान बलूचिस्तान में 2 लाख लोगों की हत्या कर चुका है। चीन डोकलाम पर भी कब्जा करना चाहता है। चीन से जो प्यार करेगा, वह अपराधी होगा।
कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर देख लें, भला होगा
इंद्रेश कुमार ने कश्मीर में हुर्रियत और अन्य कश्मीरी नेताओं से अपील की कि 70 सालों से कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35 ए लागू है, लेकिन कश्मीर का भला नहीं हो सका। अब हटाकर देख लो, शायद भला हो जाए। उन्होंने कहा कि मैं दुआ करता हूं कि जिन्होंने अखंड भारत में जन्म लिया, उनकी उम्र इतनी लंबी देना कि उनकी मृत्यु भी अखंड भारत में ही हो।

LEAVE A REPLY