bsf-jitendra singh-bhartpur
bsf-jitendra singh-bhartpur

जयपुर। बीएसएफ के महानिदेशक के.के.शर्मा जयपुर में आए। वे तेरह जून को सीज फायर के दौरान शहीद हुए असिस्टेंट कमांडेंट जितेन्द्र सिंह के घर श्रद्दांजलि देने पहुंचे और उनके परिजनों से मिले। इस मौके पर करीब एक करोड़ रुपए की शहीद राहत राशि की घोषणा हुई।

डीजी के.के.शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान की हरकतों का माकूल जवाब दिया जा रहा है। हमारे वीर सैनिक व अफसर पाक सेना व आतंकियों को मुंहतोज जवाब दे रहे हैं। डीजी शर्मा जितेन्द्र सिंह के माता-पिता, जितेन्द्र की पत्नी व भाई से मिले। इस मौके पर डीजी के.के.शर्मा ने कहा कि असिस्टेंट कमांडेंट जितेन्द्र सिंह बहादुरी से लड़े और अपने देश की लिए जान न्यौछावर की। बीएसएफ और मैं जितेन्द्र सिंह की बहादुरी को सैल्यूट करता हूं। साथ ही उनकी पत्नी व माता-पिता के जज्बे को सलाम करते हैं। गौरतलब है कि सीज फायर के दौरान पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में असिस्टेंट कमांडेंट जितेन्द्र सिंह, हेमराज गुर्जर समेत चार जवान शहीद हो गए थे।

LEAVE A REPLY