IAF whereabout, terrorists PoK
IAF whereabout, terrorists PoK

जयपुर। भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर की गई बमबारी में तीन सौ से अधिक आतंकी ढ़ेर हुए है। इसमें जैश ए मोहम्मद के आतंकी ज्यादा है। मरने वालों में जैश प्रमुख मसूद अजहर के रिश्तेदार भी है। साथ ही जैश के टॉप पच्चीस शीर्ष कमांडर भी बताए जाते हैं।

पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने यह कार्रवाई की। 12 मिराज विमानों ने आतंकी संगठनों के ठिकानों को नेस्ताबूद कर दिया। कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल ने बताया कि वायुसेना की कार्रवाई में जैश ए मोहम्मद के टॉप 25 कमांडर मारे गए हैं। बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी, केबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और आला अफसर मौजूद रहे। डोभाल ने बताया कि बालाकोट के आतंकी कैम्प में आत्मघाती हमलावरों को टै्रनिंग दी जाती है। हर तरह की सुविधाएं इस कैम्प में है। यहां 42 आत्मघाती हमलावरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था।

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना की मंगलवार तड़के हुई कार्रवाई में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पीओके और पाकिस्तानी सीमा के ठिकानों पर जमकर बमबारी की गई। एक दर्जन से अधिक ठिकानों को नेस्ताबूद कर दिया है। जैश के अल्फा कंट्रोल रुम तीन भी तबाह हो गया है। इस कार्रवाई में जैश के दो सौ से तीन सौ आतंकी मारे जाने की सूचना है। पीओके से लेकर पूरे पाकिस्तान में हडकम्प मच गया। बताया जाता है जैश प्रमुख आतंकी अजहर मसूद पहले ही सुरक्षित ठिकाने भाग गया था। वह पंजाब में छिपा हुआ है। उधर, कार्रवाई के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने केबिनेट मंत्रियों और सेना के अफसरों की बैठक बुलाई है। सीमाओं पर सेना को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही बीएसएफ की तैनाती बढ़ा दी है।

LEAVE A REPLY