BJP Daughter Bachao-Beti Teach, Dr. Mina Asopa
BJP Daughter Bachao-Beti Teach, Dr. Mina Asopa

जयपुर। भाजपा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रकल्प की बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर में प्रकल्प प्रमुख डाॅ. मीना आसोपा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रकल्प प्रमुख डाॅ. मीना आसोपा ने बताया कि भाजपा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश चेलावत जी द्वारा भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय, डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया एवं राष्ट्रीय गीत जयपुर सम्भाग की सह-प्रभारी सुमन भटनागर के द्वारा गाया गया। डाॅ. मीना आसोपा ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की प्रदेश स्तरीय बैठक से सम्बन्धित पोस्टर, पतंग एवं बाल विवाह एक अभिशाप के बैनर का विमोचन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी जी द्वारा किया गया। इस बैठक का मुख्य आयोजन आखा तीज पर होने वाले बाल विवाह की रोकथाम करने हेतु किया गया।

भाजपा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश चेलावत ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रकल्प के प्रदेश की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि टीम के सामूहिक प्रयास से लिंगानुपात में पहले से कमी आयी है, यह हमारे लिये गौरव की बात है कि 08 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूसरी वर्षगाँठ पर राजस्थान के झुन्झुनूं जिले को चुना।
प्रकल्प प्रमुख डाॅ. मीना आसोपा ने 18 अप्रैल को आखा तीज के अवसर पर बाल विवाह रोकने के लिये राजस्थान के हर जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की पूरी टीम को युद्ध स्तर पर काम करने का निर्देश दिया। राज्य एवं केन्द्र सरकार की समस्त योजनाओं की जानकारी दी। तथा जिला, मण्डल एवं पंचायत स्तर पर बाल विवाह रोकथाम के लिए नुक्कड़ नाटक, पम्पलेट, नारा लेखन, महिलाओं के परिवारों से वार्तालाप की मदद लेकर बाल विवाह रूकवाने की मुहिम छेड़ने की अपील की।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं प्रकल्प की प्रदेश सदस्य निशी मुकेश ने कहा कि बेटी बोझ नहीं है, बेटी बचाओ और बेटियों को शिक्षित कर इस मुहिम को सफल बनाओं। उदयपुर सम्भाग प्रभारी मंजू शर्मा ने कहा कि भ्रूण हत्या पर सजा का प्रावधान है, सोनोग्राफी मशीन को सील कर दिया जाता है एवं सूचना देने वाले को 2.50 लाख का इनाम दिया जाता है। चेतावनी बोर्ड पर अंकित हो। कोटा सम्भाग प्रभारी विजयलक्ष्मी ने भी बाल विवाह रोकथाम का संकल्प करवाया।
जयपुर सम्भाग सह-प्रभारी डाॅ. रेखा सिंह गुर्जर ने आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया व नारी की दैवीय शक्तियों का परिचय देते हुए कहा कि नारी अपनी शक्ति को पहचाने व अपनी तरफ उठने वाली कुदृष्टि का दमन करें। समाज की बेटियों को बचाने व पढ़ाने में अपनी महŸाी भूमिका का निर्वहन करें। हम सबको मिलकर नारी की शक्ति का एहसास कराना होगा। जिससे भ्रूण हत्या और बाल विवाह पर रोक लग सकें। मंच संचालन जयपुर सम्भाग सह-प्रभारी सुमन भटनागर ने किया।इस बैठक में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रकल्प के सभी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, जिला प्रभारी, जिला संयोजक एवं सह-संयोजक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY