नई दिल्ली। डेटा की दुनिया रोज नए-नए प्लान कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए देती ही रहती है। बीएसएनएल भी इसी कोशिश में लगी है कि अपने ग्राहकों के लिए सस्ते और अच्छे प्लान लाकर उन्हें सहुलियत दी जाए जिससे उसके ग्राहक बने रहे तथा नए ग्राहक भी जुड़ सके । इसी कड़ी में बीएसएनएल नए ग्राहकों के लिए एक नया एफआरसी प्लान लेकर आया है, इसकी कीमत 298 रुपये रखी गई है। इस एफआरसी प्लान में अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी/आॅननेट/आॅफनेट वॉयस कॉल दिया जा रहा है। कंपनी ने वॉयस कॉल की लिमिट की भी जानकारी नहीं दी है। इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 1जीबी डेटा दिया जाएगा, 1जीबी की लिमिट खत्म हो जाने के बाद डेटा की स्पीड 80 केपीबीएस हो जाएगी। इस रिचार्ज की वैलिडिटी रिचार्ज की तारीख से 56 दिनों तक रहेगी।

बीएसएनएल ने इस आॅफर को प्रमोशनल तौर पर उतारा है, ऐसे में इसकी वैलिडिटी छ: महीने तक मतलब 180 दिनों के लिए रहेग। जैसा कि हमने आपको पहले ही जानकारी दी कि ये एक एफआरसी प्लान है, यानी जो ग्राहक पहली बार बीएसएनल के नेटवर्क से जुड़ने जा रहे हैं उन्हें इसका फायदा मिलेगा. इस प्लान को बाकी कंपनियों के एफआरसी प्लान से सस्ता माना जा सकता है। अगर जियो के प्लान की बात करें तो इसमें नए और पुराने दोनों ही ग्राहकों के लिए 399 रुपये वाला प्लान पेश किया है, जिसमें नए ग्राहकों को जियो प्राइम मेंबरशिप के साथ रिचार्ज करना फायदेमंद माना जाता है. इसकी कीमत 99 रुपये है, जिससे कुल मिलाकर ग्राहक को 498 रुपये का भुगतान करना होता है. 399 रुपये वाले प्लान में 1जीबी डेटा प्रतिदिन के साथ-साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल दिया जा रहा है. इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है।

LEAVE A REPLY