जयपुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने प्रदेश के सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर उन्हें मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
गुप्ता ने बताया कि विभाग के प्रयासों से 23 हजार से ज्यादा विशेष योग्यजनो को भी पंजीकृत किया है। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज लें।उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित कर मतदाता सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों को e-EPIC सुविधा के बारे में भी बताया।
इस अवसर पर इंडियन नेशनल कांग्रेस से कुलदीप सिंह पूनिया, भाजपा से नाहरसिंह माहेश्वरी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सिस्ट से सुमित्रा चोपड़ा के अलावा अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुणाल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एमएम तिवारी, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद पारीक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY