Gurujot Kaur, NC Goyal and DB Gupta can handle CS post in the new year
जयपुर। राजस्थान में नए मुख्य सचिव के नाम की घोषणा आज या कल हो सकती है। वर्तमान मुख्य सचिव अशोक जैन 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे है। हालांकि दो दिन राजकीय छुट्टी होने के कारण शुक्रवार को ही उन्हें विदाई दी गई। राज्य सरकार शासन की बागडोर संभालने के लिए आज या कल सीएस की घोषणा कर सकती है। सीएस पद के लिए छह सीनियर आईएएस सबसे आगे है। इनमें तीन वरिष्ठता के आधार पर गुरुजोत कौर व एनसी गोयल तो आगे है ही, साथ ही वे सरकार के पसंदीदा अफसर भी माने जाते है। इसके अलावा इनकी छवि स्वच्छ और दबंग अफसर की है। इसके अलावा एसीएस विपिनचन्द्र शर्मा,डीबी गुप्ता, राजहंस उपाध्याय, अशोक शेखर, राकेश श्रीवास्तव आदि भी मुख्य सचिव की कतार में है।
अब देखना है कि सरकार किसे सीएस बनाने की घोषणा करती है और नए साल से राज्य के शासन की कमान किसे मिलती है। नया साल चुनौतिभरा भी है। चुनावी साल होने के कारण सरकार की अहम घोषणाएं और कार्यों की मंजूरी अब ही मिलेगी, साथ ही इन्हें पूरा करने की जिम्मेदारी भी होगी। सरकार के शेष रही घोषणाओं को भी पूरा करना सरकार की प्राथमिकता में रहेगी। वहीं आंदोलित किसानों, युवाओं, कर्मचारियों के मुद्दों का समाधान भी सरकार को ही करना है। ऐसे में सरकार उसे मुख्य सचिव बनाना चाहेगी, जो सरकार की मंशा के अनुसार कार्य कर सके और उन्हें पूरा करवा भी सके। इस दौड़ में कौर, गोयल, गुप्ता, शर्मा सबसे आगे है। अब देखना है कि सरकार किस अफसर को सीएस के लिए चुनती है।

LEAVE A REPLY