Fraudulent website

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने वेडिंग प्लानर एवं फिल्म निर्माता की फर्जी वेबसाइट बनाकर अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करके उसके सरगना को आज लखनऊ से गिरफ्तार किया। एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि एसटीएफ को काफी दिनों से एक ऐसे गिरोह के सक्रिय होने के संबंध में सूचना प्राप्त हो रही थी, जो वेडिंग प्लानर एवं फिल्म निर्माता की फर्जी बेबसाइट बनाकर धोखधड़ी करके अवैध वसूली कर रहा था। इसी मामले में छानबीन करने पर यह भी ज्ञात हुआ कि इस प्रकार के एक मामले में गाजियाबाद के थाना इदिंरापुरम में 31 दिसंबर 2016 को नितिन शर्मा ने मामला दर्ज कराया है जिसमें शर्मा की बहन की शादी में समस्त प्रबन्ध कराने का झांसा देकर दो लाख रुपये नगद व आठ लाख रुपये बैंक खाते में ऑनलाइन जमा कराकर धोखाधड़ी की गई।

प्रवक्ता को जानकारी मिली कि इस गिरोह का मास्टरमाइण्ड अभियुक्त अभिषेक शर्मा उर्फ अभिषेक कश्यप अपने एक मित्र से मिलने के लिए लखनऊ आने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने थाना गाजियाबाद से आयी पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अभिषेक शर्मा को आज शहीद पथ, गोमतीनगर, लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक मर्सीडीज कार, दो फर्जी आधार कार्ड, मोबाइल, लैपटॉप, एटीएम कार्ड तथा दि फिल्म राइटर्स एसोसिएशन के एक कार्ड की बरामदगी हुई। गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक शर्मा ने पूछताछ पर बताया कि उसने फेसबुक पर कई फर्जी पहचानपत्र बनवा रखे हैं तथा दो फर्जी वेबसाइट का संचालन कर रहा है। उनमें से एक फर्जी वेबसाइट पर अपनी कंपनी को इंडोनेशिया देश में दर्शाया है। जस्ट डायल पर भी वह सब्सक्राइबड है। इस प्रकार इंटरनेट के माध्यम से लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है।

LEAVE A REPLY