Online-market by patanjali

नयी दिल्ली: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद रोजमर्रा के इस्तेमाल के अपने उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री बढ़ाने के लिए आठ शीर्ष खुदरा विक्रेताओं से करार कर सकती है। कंपनी के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। कंपनी इस महीने अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, 1एमजी, बिगबास्केट, ग्रोफर्स, शॉपक्लूज और स्नैपडील के साथ करार करने की योजना बना रही है। पतंजलि 16 जनवरी को यहां एक कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिसमें रामदेव व प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्णन समेत इन ऑनलाइन खुदरा कंपनियों के प्रतिनिधियों के भी उपस्थित रहने की संभावना है।

कंपनी के प्रवक्ता एस.के. तिजारावाला ने कहा, ‘‘हम अब वृहद तरीके से सामने आने वाले हैं। हम अब अपने सारे उत्पाद ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए संगठित व सुगठित अनुबंध करने वाले हैं।’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह एफएमसीजी उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री की तस्वीर बदल कर रख देगा।’’ कंपनी अभी अपने पोर्टल पतंजलिआयुर्वेद डॉट नेट पर अपने उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री कर रही है। इसके अलावा उसके कुछ उत्पाद अन्य विक्रेताओं के जरिये भी ऑनलाइन उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY