Chief Minister Vasundhara Raje-Patanjali Yogpeeth Branch-karauli.
Chief Minister Vasundhara Raje-Patanjali Yogpeeth Branch-karauli.

-करौली में पतंजलि योग पीठ एवं आचार्य कुलम का भूमि पूजन

करौली। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि राजस्थान को योग और आयुर्वेद का बड़ा केंद्र बनाने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। आयुर्वेद पर राज्य सरकार ने करीब ढाई हजार करोड़ रूपए खर्च किए हैं। करौली में योग गुरु बाबा रामदेव की प्रेरणा से संचालित संस्थाओं द्वारा किया जा रहा निवेश इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। राजे रविवार को करौली में पतंजलि योगपीठ की राजस्थान शाखा एवं आचार्य कुलम शिक्षण संस्थान के भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रही थीं।

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे योगी एवं निरोगी होने के साथ-साथ देश और राजस्थान के लिए भी बहुत उपयोगी हैं। उन्होंने कहा कि राजे अपने सेवाभाव के संस्कारों से राजस्थान को नई ऊंचाईयों पर ले जांएगी। योग गुरु ने कहा कि आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वे कोटा में योग शिविर का आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि करौली में आचार्य कुलम शिक्षण संस्थान, पतंजलि योगपीठ की शाखा, हर्बल गार्डन, आयुर्वेदिक हाॅस्पिटल एवं गौशाला सहित जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया है, वे कार्य एक वर्ष में पूरे कर दिए जाएंगे।

बाबा रामदेव ने राजे सहित कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं लोगों को कपालभांती एवं अनुलोम-विलोम सहित अन्य योग क्रियाओं का अभ्यास कराया। राजे ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन के अवसर पर आयोजित यज्ञ में पूर्णाहुति दी। उन्होंने इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ की ओर से जारी स्वदेशी समृद्धि कार्ड का विमोचन भी किया। इस अवसर पर श्रम मंत्री डाॅ. जसवंत यादव, सांसद मनोज राजोरिया, राजस्थान राज्य वेयर हाउसिंग काॅरपोरेशन के अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलोत, विधायक मानसिंह गुर्जर, राजकुमारी जाटव, पूर्व विधायक रोहिणी कुमारी सहित जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारी, पतंजलि योग सेवा समिति के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY