– भीलवाड़ा के कोटड़ी थाना क्षेत्र में 14 साल की नाबालिग को कोयले की भट्टी में डालकर जला दिया। नाबालिग के साथ गैंगरेप की आशंका
– जनप्रहरी एक्सप्रेस
भीलवाड़ा। जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुरा ग्राम में बकरियां चराने गई 14 साल की नाबालिग को कोयले की भट्टी में डालकर जला दिया। परिजनों द्वारा नाबालिग के साथ गैंगरेप की आशंका जताई जा रही है। इस दर्दनाक हादसे के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर की अगुवाई में काफी तादाद में ग्रामीण मौके पर जमा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। एएसपी शाहपुरा मौके पर पहुंचे पर प्रदर्शनकारी कलेक्टर एसपी के मौके पर आने की मांग कर रहे है। कोटड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार रात 10 बजे इस वारदात का है। घटना की जानकारी मिलने के बाद चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। घटना की सूचना मिलने पर राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर व जिलाध्यक्ष शंकरलाल गुर्जर बड़ी संख्या में समाज के लोगों के साथ मौके पर पहुंचे है। पुलिस को मौके से नाबालिग के अवशेष उठाने से मना कर दिया है और मौके पर जिला कलेक्टर व एसपी को बुलाने की मांग की जा रही है। परिजनों का कहना है कि नाबालिग बुधवार को अपने घर से मवेशी चराने के लिए खेत पर निकली थी। शाम करीब 4 बजे तक वह नहीं लौटे तो परिजन परेशान हो गए। इसके बाद बच्ची की तलाशी शुरू की। रात करीब 10 बजे गांव के बाहर उन्हें कोयला भट्टी जलती हुई दिखी। बारिश के मौसम में भट्टी को जलते देख शक हुआ तो वे वहां पहुंचे। परिजनों का कहना है कि यहां मौजूद तीन लोगों से जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उसके साथ गैंग रेप कर भट्टी में जला दिया है। परिजन और ग्रामीण जब भट्टी के पास पहुंचे तो वहां नाबालिग का चांदी का कड़ा और जूते मिले। भट्टी के पास ही शव के कुछ जले हुए हिस्से भी पड़े थे। बुधवार को देर रात एएसपी किशोरीलाल व कोटड़ी सीओ श्यामसुंदर विश्नोई समेत चार थानों के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। गुरुवार सुबह भीड़ जमा होने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को बुलाया गया। अधिकारी व जांच टीमें मौके पर बारीकी से जांच कर रही है। कोटड़ी थाना प्रभारी खिंवराज गुर्जर ने बताया कि नृसिंगपुरा गांव की 14 साल की नाबालिग को कोयला भट्टी में जलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने भट्टी से नाबालिग के हाथ में पहना चांदी का कड़ा व हड्डीयां बरामद की है। नाबालिग के साथ रेप या गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका है। इसका पुलिस अनुसंधान कर रही है। पूरी स्थिति जांच के बाद साफ होगी। मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
– मुख्यमंत्री कब तक बच्चियों को ज़िंदा जलाने की घटनायें छिपाते रहेंगेः वसुन्धरा राजे
पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि हर रोज़ औसतन 20 दुष्कर्मों की खबरों के बीच भीलवाड़ा में एक मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप कर उसको भट्टी में ज़िंदा जला देने के समाचार ने एक बार फिर से सिद्ध कर दिया है कि राजस्थान महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित प्रदेश बन गया है। वह प्रदेश जहां हमारी पिछली भाजपा सरकार ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए फांसी की सजा का प्रावधान किया था। कई दुष्कर्मियों को फांसी की सजा भी सुनाई गई थी। राजे ने एक बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आंकड़ों की आड़ में कब तक ऐसी घटनाओं को छिपाते रहेंगे? उनकी नाकामियों से भरी उपलब्धियों के आंकड़ों में हर रोज़ उनकी बेशर्मी भी दर्ज होती जा रही है जिससे राजस्थान की छवि निरंतर ख़राब हो रही है। पूर्व सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री नैतिकता निभाइए। बहन-बेटियों की अस्मत बचाइए। उनको न्याय दिलाइए।उन्होंने कहा कि अब तो महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर अब दुख जताने के लिए शब्द भी कम पढ़ रहे हैं।
– दुष्कर्म-हत्या मामले में बीजेपी ने कमेटी का किया गठन
भीलवाड़ा में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले में राजस्थान बीजेपी ने एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी घटनास्थल पर जाकर जांच करेगी। कमेटी में विधायक अनिता भदेल, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रक्षा भंडारी व पूर्व विधायक अतर सिंह भडाना हैं।
वहीं, राज्यमंत्री धीरज गुर्जर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने नाबालिग के परिजनों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि 14 साल की मासूम के साथ इस तरह की घटना निंदनीय है। सभी लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसके लिए आंदोलन भी करना पड़ा तो करेंगे।

LEAVE A REPLY