poonam-chabra-jaipur-justice-for-chabra

-हुतात्मा गुरुशरण छाबडा की जयंती और पूनम अंकुर छाबडा के घोषित अनशन पर पूरे प्रदेश से पहुचे लोग, आठ माह की गर्भवती पूनम को किया गिरफ्तार, सैंकडो समर्थकों ने दी साथ में गिरफ्तारी

जयपुर। राजस्थान में शराबबंदी आंदोलन चालू करने वाले पूर्व विधायक गुरुशरण छाबड़ा की आज जयंती थी जिसके चलते पूनम अंकुर छाबड़ा उनके द्वारा किए गए प्रयासों व उनके सपनों को पूरा करने के लिए लगातार आन्दोलनरतए 8 माह की गर्भवती होते हुए भी अनशन पर बैठने जा रही थी पूनम अंकुर छाबड़ा को प्रशासन के द्वारा ना तो किसी प्रकार की सहानुभूति मिली थी और ना ही अनशन पर बैठने की अनुमति मिली थी पर यह सब पूनम के जज्बे को रोक नहीं सके और पूनम पहुची तय समय पर। राष्ट्रीय अध्यक्ष, जस्टिस फ़ॉर छाबडा पूनम अंकुर छाबड़ा ने बताया कि आज शराब के कारण युवाओं का भविष्य खराब हो रहा हैए देश में शराब के कारण अपराध बढ़ रहे हैं, महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है, कई खुशहाल परिवारों को शराब ने डसने का काम किया है। अपने और पेट में पल रहे अपने बच्चे की परवाह न करते हुए राजस्थान कि यह मर्दानी आज सुबह शराब बंदी आंदोलन के मैदान में उतर गई थी। जो कि सरकार को गवारा नहीं था कई बार पूनम अंकुर छाबड़ा की मांग को मानने वाली सरकार ने स्वर्गीय गुरुशरण छाबड़ा की जयंती पर पूनम अंकुर छाबड़ा को चेतावनी दे डाली ओर वही प्रशासन की बात ना मानने पर पूनम अंकुर छाबड़ा को राजधानी के पांच बत्ती चौराहे से बर्बरतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया पूनम अंकुर छाबड़ा की गिरफ्तारी देख अन्य सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी अपनी गिरफ्तारी दे डाली।

पूनम अंकुर छाबडा ने कई मर्तबा सरकार को ज्ञापन दिए आन्दोलन किये और शराब बंदी की मांग की और सरकार बार बार वादा खिलाफी करती रही और इसी के रोष में पूनम अंकुर छाबडा ने छाबडा जी की जयंती से अनशन की घोषणा की कल भी पूनम अंकुर छाबडा के साथ समाजिक अधिकारिता मंत्री ने पूनम को आमंत्रित कर वार्ता की पर पूनम अंकुर छाबडा अपनी मांग पर अडिग रही और आज पूरे प्रदेश से गंगानगरए महादेव्वालीए अलवरए करोली अजमेर, भीलवाड़ा, सीकर, बीकानेर, मालाखेड़ा, आमेर, कोटपूतली, क़रोली सहित जयपुर के कई समाजिक संगठन के साथ शहीद स्मार्क अनशन करने रवाना हुई तो पुलिस ने बर्बरतापूर्वेक पांच बति सिर्किल पर गिरफ्तार कर लिया और उनके समर्थकों को भी अलग अलग थानों में ले गए और थाने में भी पूनम अंकुर छाबडा अनशन पर अडिग रही और पूनम जी के समर्थन में ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ ने 2 घंटे दुकाने बंद रख समर्थन किया और आबकारी विभाग ने भी शहर के कुछ क्षेत्रों में शराब की दुकाने बंद रख कर मना की पूनम अंकुर छाबड़ा के आंदोलन का दबाव है. पूनम अंकुर छाबडा के कठोर जज्बे के आगे सरकार को झुकना पड़ा और पूनम की मांगों को मानते हुए शिघ्र निर्णय लेने का वादा कर उनका अनशन तुड़वाया और पूनम जी के घर पहुचते ही सभी समर्थक जेलों से छूट छूट पूनम अंकुर छाबडा के घर पहुचे और गुरुशरण छाबडा जी अमर रहे के नारों से पूरे इलाके को गुजा दियाए पूनम अंकुर छाबडा ने सभी का आभार व्यक्त करते कहा कि जब तक संपूर्ण रूप से शराब मुक्त प्रदेश नहीं होता यह संघर्ष जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY