नई दिल्ली। पंजाब के बठिंडा जिले स्थित एक गांव में भीड़ ने ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में एक युवक इस बेदर्दी से पिटाई कर डाली की उसकी मौत हो गई। मौत का शिकार हुआ युवक हाल ही मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में तीन दिन पहले ही सजा काटकर जेल से घर आया था। बठिंडा जिले के तलवंडी साबो के भागवंदर गांव निवासी विनोद कुमार तीन दिन पहले ही जेल से आया था।

गांव के युवाओं को नशे की लत में डूबने के आरोप में भीड़ ने उसे पकड़ कर उसके हाथ पांव बांध दिए। बाद में उसकी बुरी तरह पिटाई कर डाली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि ड्रग्स सप्लाई के मामले में पुलिस को बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। जबकि विनोद लगातार ड्रग्स की सप्लाई कर गांव के नवयुवकों को उसका आदी बना रहा था। जब विनोद को भीड़ ने रोका और कड़ाई से उसके साथ पूछताछ की तो उसने ड्रग्स सप्लाई की बात कबूली।

इस दौरान गर्मागर्म बहस हो गई और कुछ लोगों ने विनोद पर हमला बोल दिया। जबकि विनोद के परिजनों का आरोप है कि वो अपने चोरी हुए स्कूटर की रिपोर्ट करने थाने जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उसे अगुवा कर लिया और हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि जब पुलिस दल मौके पर पहुंचा तो विनोद के हाथ पांव बंधे हुए थे। गंभीर अवस्था में विनोद को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसे फरीदकोट रैफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच करने के साथ ही मोबाइल वीडियो की तलाश कर रही है। जिसमें इस वारदात को कैद किया है।

LEAVE A REPLY