लखनऊ. बॉलीवुड एक्ट अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा के प्रमोशन के सिलसले में लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान योगी और अक्की ने स्कूल के बच्चों को सफाई की शपथ भी दिलाई। जैसा कि फिल्म के यूट्यूब पर जारी टीजर से ही पता चलता है कि यह फिल्म सफाई व्यवस्था पर आधारित है। यह फिल्म सफाई का मैसेज देती नजर आती है। इस फिल्म का सफाई से जुडऩा और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वच्छा भारत का सपना भी होने के कारण अक्षय को इस फिल्म को प्रमोशन होने में सरकार का भी सहयोग मिल रहा है।

अक्षय कुमार ने फिल्म के टीजर का लिंक मोदी को ट्विटर पर टैग किया था जिसे देखकर नरेन्द्र मोदी काफी खुश हुए थे और फिल्म की तारीफ भी की थी। अक्षय पहले भी सोशल मैसेजस को लेकर फिल्म बनाते रहे हैं। और इसी कड़ी में टॉयलेट एक प्रेमकथा उनकी अगली फिल्म है। यह फिल्म 11 अगस्त को देश के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। गौरतलब है कि मोदी 2014 में देश में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी तब से लेकर अब तक मोदी के इस अभियान से लाखों लोग जुड़ चुके हैं जिसमें कई नामी सेलेब्रिटिज भी हैं जो प्रधानमंत्री के इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY