Padman
Padmen 'State GST Free

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर से बचने के लिए अपनी बहु-प्रतीक्षित फिल्म ‘‘पैडमैन’’ की रिलीज को टाल दिया है। अक्षय ने कहा कि भंसाली ने ‘‘पैडमैन’’ की रिलीज टालने के लिए उनसे संपर्क किया था और उन्होंने रिलीज की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला किया क्योंकि भंसाली पहले ही काफी दिक्कतों का सामना कर चुके हैं। आर बाल्की के निर्देशन में बनी फिल्म ‘‘पैडमैन’’ को 25 जनवरी को रिलीज किया जाना था लेकिन अब यह नौ फरवरी को थियेटरों में नजर आएगी।

अक्षय ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मेरी फिल्म पैडमैन 25 जनवरी को रिलीज हो रही थी और पद्मावत भी इसी दिन रिलीज हो रही है। मैं फिल्मफेयर संवाददाता सम्मेलन में संजय लीला भंसाली से मिला और उन्होंने मुझे रिलीज की तारीख आगे बढ़ाने के लिए कहा।’’  अभिनेता ने कहा, ‘‘हम सभी यहां एक परिवार हैं। मैं चाहता हूं कि उनकी फिल्म अकेले रिलीज हो और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने काफी कुछ झेला है।’’  ‘‘पद्मावत’’ को लेकर चल रहे विवाद के कारण लाइमलाइट से दूर रहने वाले भंसाली भी संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे। निर्देशक ने कहा कि वह अक्षय के आभारी हैं कि उन्होंने अपनी फिल्म को नौ फरवरी के लिए टाला और ‘‘पद्मावत’’ को अकेले रिलीज होने दिया।

भंसाली ने कहा, ‘‘पद्मावत ने काफी दिक्कतों का सामना किया है। अक्षय कुमार की पैडमैन उसी दिन रिलीज हो रही है। हमने अक्षय से अपनी फिल्म के रिलीज होने की तारीख आगे बढ़ाने का अनुरोध किया। उनकी फिल्म भी बहुत बड़ी है। वह दो मिनट में ही तैयार हो गए। उन्होंने कहा कि मैं आपके साथ हूं।’’  फिल्म निर्माता ने कहा, ‘‘यह करने के लिए बड़ा दिल चाहिए। मैं जीवनभर उनका आभारी रहूंगा। फिल्म बिरादरी को उन पर गर्व होगा।’’  सेंसर बोर्ड की ओर से मंजूरी मिलने के बाद ‘‘पद्मावत’’ के निर्माताओं ने इसे 25 जनवरी को रिलीज करने की घोषणा की। फिल्म को एक दिसंबर को रिलीज होना था लेकिन राजपूत करणी सेना समेत विभिन्न राजपूत समूहों ने फिल्म की सामग्री पर आपत्ति जताई थी जिसके बाद उपजे विवाद के कारण यह रिलीज नहीं हो सकी।

‘‘पैडमैन’’ तमिलनाडु के सामाजिक कार्यकर्ता अरुणाचलम मुरुगनांथम की जिंदगी पर आधारित है जिन्होंने ग्रामीण भारत में सस्ते सैनिटरी नैपकिन बनाए। अब नौ फरवरी को ‘पैडमैन’ की टक्कर नीरज पांडेय की ‘‘अय्यारी’’ से होगी। इस बीच, भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन निर्देशक संघ (आईएफटीडीए) ने ‘‘पद्मावत’’ के प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि वे उच्चतम न्यायालय के फैसले का पालन करें और फिल्म को 25 जनवरी को शांतिपूर्वक रिलीज होने दें। आईएफटीडीए ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदर्शनकारियों को शीर्ष न्यायालय के फैसले का सम्मान करने के लिए कहा और ‘‘बिना किसी डर के’’ फिल्म को रिलीज होने देने के लिए कहा।

LEAVE A REPLY