Laukendra Kalvi's big statement, either Diwali Manegi or Lankan Combustion
जयपुर। पद्यावत फिल्म को लेकर करणी सेना के अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह कालवी ने आज शनिवार को जयपुर में सेंसर बोर्ड पर निशाना साधा। जयपुर में प्रेस काफ्रेंस में कालवी ने आरोप लगाया कि सेंसर बोर्ड से मिलीभगत करके फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली और प्रोडयूशर कंपनी ने पद्यावती फिल्म को मंजूरी दिलवा दी। पद्यावती को पदमावत के नाम से मंजूर करवा लिया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं, लेकिन इतिहास से छेड़छाड़ नहीं होने देंगे। ना ही इस फिल्म को रिलीज होने देंगे।
कालवी ने सिनेमाहॉल मालिकों से कहा है कि वे पहले भी आशीर्वाद दे चुके हैं। अब फिर से वहीं आशीर्वाद रखें। देश और समाज हित में वे पद्यावत फिल्म का प्रदर्शन नहीं करें। कालवी ने कहा कि उन्हें तय करना है कि वे अलाउददीन खिलजी के साथ है रानी पद्मनी व राजा रतन सिंह के साथ। वे रावण के साथ है या भगवान राम के साथ। वे दिवाली मनाएंगे या लंका दहन देखना चाहेंगे। कालवी ने समान विचारधारा वाले लोगों, समाज और संस्थाओं से अपील की है कि जिस दिन पदमावत फिल्म रिलीज हो रही है, उस दिन से जनता कर्फ्यू लगाए। कालवी ने चेताया दिया है कि वह किसी भी कीमत पर यह फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे। इसके लिए राजपूत व समान विचार वाला समाज कुछ भी करने को तैयार है।

LEAVE A REPLY