cm Vasundhara Raje
The girl students told Vasundhara Raje: "You are our inspiration, you are our icon

-डीडवाना में काॅलेज छात्राओं से संवाद,सपने देखो और जुट जाओ जी-जान से-वसुन्धरा राजे

डीडवाना। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने छात्राओं से कहा कि वे सपने देखें और उन्हें पूरा करने के लिए जी-जान से जुट जाएं। रास्ते में बाधाएं आएंगी और आपके धैर्य की परीक्षा लेंगी, लेकिन आप डटे रहें और निश्चय ही सफलता कदम चूमेगी। राजे  डीडवाना के श्री बांगड महिला महाविद्यालय में छात्राओं से संवाद कर रही थीं। उन्होंने कहा कि बिना मेहनत के किसी के लिए भी अपने सपनों को पूरा करना संभव नहीं है, लेकिन अगर आपको स्वयं पर विश्वास है, तो किसी भी सपने को साकार करना मुश्किल नहीं।

इस दौरान छात्राओं ने मुख्यमंत्री से उनके जीवन के अनुभवों और चुनौतियों के बारे में बातचीत की। एक छात्रा अरूणा शर्मा ने श्रीमती राजे से पूछा कि वे पुरूषों के वर्चस्व वाले राजनीति के क्षेत्र में इस मुकाम तक कैसे पहुंचीं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े परिवार में जन्म होने के बावजूद मेरे जीवन में भी चुनौतियां आईं, मगर मैंने उनका डटकर मुकाबला किया। मैं जो कुछ भी हूं उसके पीछे इसी जज्बे और कठोर परिश्रम का हाथ है। एक अन्य छात्रा अवंतिका के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान की सफलता में छात्राएं चेंज एजेंट की भूमिका निभा सकती हैं।  राजे ने शिक्षक बनने का सपना रखने वाली छात्राओं से कहा कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी का क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि शिक्षक लोगों के जीवन को आकार देने और संवारने का काम करता है।

साथ ही जिस संस्थान के शिक्षकों का विद्यार्थियों के साथ अच्छा रिश्ता होता है, वह संस्थान सदा प्रगति करता है। उन्होंने बांगड़ महाविद्यालय के बदले स्वरूप की सराहना करते हुए कहा कि कई साल पहले जब मैं यहां आई थी, तब के मुकाबले आज की स्थिति में सुखद बदलाव आया है। इसके लिए उन्होंने डीडवाना विकास परिषद समिति के प्रयासों तथा योगदान की प्रशंसा की। इस अवसर पर केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री श्री सीआर चैधरी, सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री यूनुस खान, डीडवाना विकास परिषद समिति के अध्यक्ष श्री शंकरलाल परसावत सहित अन्य गणमान्यजन और अधिकारी उपस्थित थे।आरओबी का लोकार्पण मुख्यमंत्री ने डीडवाना में नागौर फाटक रेलवे क्राॅसिंग पर 57 करोड 79 लाख रूपए की लागत से बने आरओबी का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी मंत्री युनूस खान भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY