Supreme Court

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता ने कहा कि शीर्ष न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले हर किसी के लिए अनुकूल नहीं हो सकते, लेकिन उनका सम्मान किया जना चाहिए। न्यायमूर्ति गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित 14 वें केके लूथरा मेमोरियल मूट कोर्ट में भावी वकीलों को व्यवस्थित तरीके से कानून सीखने की भी सलाह दी ताकि भविष्य में वे फौजदारी कानून पर विशेषज्ञ बन सकें।

उन्होंने शीर्ष न्यायालय के फैसलों का जिक्र करते हुए कहा कि सारे फैसले हर किसी के लिए अनुकूल नहीं हो सकते लेकिन देश के उच्चतम न्यायालय का उन्हें सम्मान करना चाहिए। डीयू में तीन दिवसीय यह कार्यक्रम आज शुरू हुआ। इसका आयोजन डीयू कैम्पस लॉ सेंटर ने किया है।

LEAVE A REPLY