– जनप्रहरी एक्सप्रेस
जयपुर/भोपाल। पत्रकारों व गैर पत्रकार साथियों के वेतनमान से जुड़े जस्टिस मजीठिया वेज बोर्ड की सिफारिशों को लागू करवाने के लिए देश भर में सत्य के लिए युद्ध (FIGHT FOR RIGHT)  में मजीठिया वेज बोर्ड मामले में पहली निर्णायक विजय प्राप्त हुई  है। दर असल तीन साल  पहले मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने हमारी पत्रिका की साथी जूही के पक्ष में फैसला सुनाते हुए पत्रिका को मजीठिया का बकाया भुगतान करने का आदेश दिया था। पत्रिका ने इसकी पालना करने की जगह, आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। वहां भी पत्रिका को कारारी  हार का सामना करना पड़ा। सुप्रीम कोर्ट में हारने के बावजूद पत्रिका ने भुगतान नहीं किया तो हमारे भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार साथी विजय शर्मा व जितेंद्र जाट के सहयोग से जूही ने एक बार फिर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। बुरी तरह फंसने के बाद आज पत्रिका के वरिष्ठ प्रबंधक गोपाल शर्मा ने तहसीलदार कार्यालय में जाकर जूही को बकाया राशि के भुगतान के रूप में चेक सौंपा। मजीठिया वेजबोर्ड मामले में पत्रिका के खिलाफ मजीठिया साथियों की यह पहली बड़ी जीत हुई है। आगे भी सुखद समाचार मजीठिया साथियों को मिलेंगे।

LEAVE A REPLY