netavark evan intaranet

जयपुर । जियो 4 जी को भारत का सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क बता कर प्रार्थी एवं उसके परिवारजनों का मोबाइल नेटवर्क बदलने के बाद नेटवर्क में भारी समस्या उत्पन्न होने के मामले में जयपुर मेट्रो की स्थाई लोेक अदालत ने विपक्षी मैनेजर, रिलायंस जियो केयर सेंटर, आनंद भवन, संसार चन्द्र रोड जयपुर को नोटिस जारी कर एक फरवरी को व्यक्तिश: तलब कर जवाब तलब किया है। इस संबंध में रंगोली गार्डन महाराणा प्रताप मार्ग, जयपुर निवासी अजीत सिंह ने 4 जनवरी को अदालत में परिवाद पेश किया था। परिवादी के एडवोकेट सहीराम गोदारा ने कोर्ट को बताया कि विपक्षी कम्पनी के कॉल आने तथा अच्छी सेवाओं का आश्वासन देने के बाद ही सिम को विपक्षी कम्पनी में पोर्ट करवाया था। परिवाद में आरोप लगाया गया है कि इसके बाद फोन नहीं लगना, नेटवर्क चालू में भी फोन बंद बताना, नेटवर्क एरर आना, इंटरनेट नहीं चलना, डाउनलोड और अप लोड दोनों की स्पीड 2 जी से भी कम आने सहित अनेक समस्याएं उत्पन्न हो गई। शिकायत करने पर 48 घण्टे में असुविधा का समाधान करने का भरोसा दिया, लेकिन कंपनी के झूठे वादों के सिवा कुछ नहीं मिला। व्यापार का यह तरीका अनफेयर ट्रेड प्रेक्टिस की श्रेणी में आता है। परिवादी ने समस्या का निपटारा कराने तथा क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की।

LEAVE A REPLY