Medical Minister dr. raghu sharma, TechnoHub, information center

जयपुर, 15 फरवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शनिवार को टेक्नोहब एवं निर्माणाधीन सूचना केन्द्र का अवलोकन किया। उन्होंने टेक्नोहब में संचालित गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली तथा निर्माणाधीन सूचना केन्द्र के भवन निर्माण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रमुख शासन सचिव सूचना एवं जनसम्पर्क तथा सूचना प्रौद्योगिकी श्री अभय कुमार तथा सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त श्री महेन्द्र सोनी सहित अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।

डॉ. शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए बनाये गये टेक्नोहब में उपलब्ध सुविधाओं को युवाओं एवं विशेष रूप से विद्यार्थियों को जोड़ने पर बल दिया। उन्होंने डिजीटल म्यूजियम, ओपन वर्क स्टेशन, टिंकरिंग लैब एवं स्टार्टअप वर्क स्टेशन तथा मिनी ऑडिटोरियम सहित टेक्नोहब में स्थापित सभी सुविधाओं का अवलोकन किया एवं इसे अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थियों को दिखाने की व्यवस्था पर बल दिया।

उन्होंने टिंकरिंग लैब को वैज्ञानिक समझ एवं उद्यमिता की भावना विकसित करने की दृष्टि से उपयोगी बताते हुए इसे चिकित्सा शिक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने प्रदेशभर के राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम बनाकर टेक्नोहब को दिखाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने टेक्नोहब देखने के लिए आये दूदू मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों से बात की एवं टेक्नोहब के बारे में उनकी राय जानी।

निर्माणाधीन सूचना केन्द्र का अवलोकन

डॉ. शर्मा ने सूचना केन्द्र के निर्माणाधीन भवन का अवलोकन किया एवं निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने समस्त निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ तथा निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि सूचना केन्द्र में पूर्व में निर्मित क्षेत्र से भी अधिक क्षेत्र में पाठकों के लिए पुस्तकालय, रीडिंग रूम एवं अन्य सुविधायें उपलब्ध करवायी जायेंगी।

उन्होंने सूचना केन्द्र में प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं के कक्ष को भी सुसज्जित करने के निर्देश दिये। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा डिजीटल म्यूजियम, डिजीटल एक्जीबिशन एरिया सहित नवीनतम सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक पर आधारित अन्य सुविधाएं सुलभ होंगी।

LEAVE A REPLY