Drug trafficking will not be saved; SOG arrests further, 3 days remand and taken

जयपुर । नकली व नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले चारों आरोपियों पर एसओजी ने शिकंजा कसते हुए उन पर अब एनडीपीएस एक्ट की धाराएं जोड़ दी हैं। जिससे अब उन्हें उम्रकैद तक की सजा हो सकती है। एसओजी ने 9 सितम्बर को अभियुक्त नारायण दास त्रिलोकानी, सुशील करनानी, चेतन प्रकाश सिंधी एवं मोहन शर्मा को गिरफ्तार किया था। चारों को 1० नवम्बर को सीएमएम कोर्ट में पेश कर 17 नवम्बर तक रिमाण्ड पर लिया था। अनुसंधान के दौरान खांसी की दवा में कोडीन फास्फेट साल्ट मिला हुआ पाया, जो नारकोटिक्स ड्रग्स की श्रेणी में आता है। शुक्रवार को रिमाण्ड पूरा होने पर एसओजी ने स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में पेश कर 3 दिन का और रिमाण्ड मांगा। इस मामले में मालवीय नगर का हरीश चंचलानी, उसका पुत्र नीरज सहित अन्य आरोपी फरार हैं।

LEAVE A REPLY