जयपुर। जयपुर के कालवाड़ थाना इलाके में एक ट्रांसपोर्टर के अपनी गाड़ी से परचून का सामान उतारने के बाद सफाई करते समय बचा हुआ कीटनाशक रासायनिक एवं खाद्य सामग्री को रायला का बास बस स्टैण्ड पर खाली कर जाने एवं कचरे को खाने से 3 गायों के बीमार होने तथा अपराध को छिपाने के लिए जेसीबी से गड्डा खुदवाकर उन्हें दफन करने के अपराध में गिरफ्तार हुए अभियुक्त सैयद खान शिवाजी नगर झोटवाड़ा की जमानत अर्जी एमएम.33 जयपुर म्ोट्रो धर्मवीर सिंह रुलालिया ने गायों की हत्या का गंभीर अपराध बताते हुए खारिज कर दी। अभियुक्त कालवाड़ गोल्डन के नाम ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता है और उपरोक्त अपराध 28 अप्रेल को कारित किया था। पशुपालकों की गायें नहीं मिलने पर 3० अप्रेल को थाने में सूचना दी गई। जिस पर इस वारदात का पर्दाफाश हुआ। मामले में जेसीबी संचालक व अन्य आरोपी फरार हैं।

LEAVE A REPLY