– स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास का निधन
भुवनेश्वर. ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास पर रविवार दोपहर जानलेवा हमला हुआ। उन्हें ड्यूटी में तैनात एक एएसआई ने गोली मार दी। नाबा किशोर दास का इलाज के दौरान निधन हो गया है। आज दोपहर झारसुगुड़ा में एएसआई गोपालदास ने गोली मारी थी। गोली मारने वाले एएसआई की पत्नी ने कहा है कि वह मेंटल डिसऑर्डर की दवाई ले रहा था। ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नाबा किशोर दास ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। उन्हें दोपहर 1 बजे के आसपास झाड़सुगड़ा के ब्रजराजनगर में एएसआई गोपालदास ने मार दी थी। नाबा किशोर दास को सीने में दो गोली लगी थी, जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट करके इलाज के लिए भुवनेश्वर के अपोलो हास्पिटल ले जाया गया था। जिस समय यह वारदात हुई उस समय मंत्री नाबा किशोर दास एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। वह कार की आगे की सीट पर बैठे हुए थे और अपने समर्थकों से मिलने के लिए जैसे ही नीचे उतरे तो एएसआई ने गोली मार दी।  घटना के दौरान मंत्री झाड़सुगड़ा के ब्रजराजनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। कार की अगली सीट पर बैठे दास जैसे ही नीचे उतरे एएसआई ने उनके सीने में दो गोली मार दी। खून से लथपथ दास कार के पास ही गिर पड़े। घटनास्थल पर मौजूद उनके समर्थकों ने उन्हें पकड़ा और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा। कुछ देर बाद उन्हें एअरलिफ्ट कर भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल लाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी दास से मिलने अस्पताल पहुंचे। क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, पुलिस ने फायरिंग करने वाले एएसआई गोपालदास को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक आरोपी ने हमले की वजह नहीं बताई है। इधर, राज्य सरकार ने मामले की जांच सीआईडी-क्राइम ब्रांच को दे दी है। 7 सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम में साइबर, बैलिस्टिक और क्राइम ब्रांच के अधिकारी शामिल हैं। टीम का नेतृत्व डीएसपी रमेश सी डोरा कर रहे हैं। आई विटनेस एडवोकेट राम मोहन राव ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री नब दास कार्यक्रम में चीफ गेस्ट थे। जब वो पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए भीड़ जमा हो गई। तभी उन पर किसी ने गोली चला दी। हमने देखा एक पुलिसकर्मी पास से गोली चलाकर भाग रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मंत्री पर फायरिंग करने वाला गोपाल दास मानसिक रूप से बीमार है, जिसका वो 7-8 साल से इलाज करा रहा है। यह बात गोपाल की पतनी जयंती ने कही है। जयंती का कहना है कि दवा लेने के बाद ही गोपाल सामान्य व्यवहार करता है। उन्होंने कहा मुझे घटना की जानकारी न्यूज से ही मिली थी। वो पांच महीने पहले घर आया था। रविवार सुबह मेरी और बेटी की उससे वीडियो कॉल पर बात हुई थी। इसके बाद बात नहीं हुई। ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने स्वास्थ्य मंत्री पर हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं, उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। क्राइम ब्रांच को जांच करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने के लिए कहा गया है।

LEAVE A REPLY