mosam-Low pressure area-rain
mosam-Low pressure area-rain

बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में गहरे विक्षोभ के कारण अगले 12 घंटों में चक्रवाती तूफान की आशंका, आंध्र प्रदेश के समुद्रतटीय क्षेत्र के लिए तूफान पूर्व निगरानी जारी
jaipur. बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में समुद्र के ऊपर बना विक्षोभ पिछले 6 घंटे के दौरान 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्‍तर-उत्‍तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है और आज 14 दिसम्‍बर , 2018 को भारतीय समय के अनुसार 0530 बजे 8.2 डिग्री उत्‍तर अक्षांश और 87.6 डिग्री पूर्व देशांतर, ट्रिंकोमाली (श्रीलंका) से लगभग 700 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व, चेन्‍नई (तमिलनाडु) से 960किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व और मछलीपट्टनम (आंध्र प्रदेश) से 1130 किलोमीटर दक्षिण- दक्षिणपूर्व दिशा में केन्द्रित हो गया है।

इसके अगले 12 घंटों के दौरान तेज होकर चक्रवाती तूफान में और अगले 36 घंटों में भयंकर चक्रवाती तूफान में परिवर्तित होने की संभावना है। 17 दिसम्‍बर की दोपहर में इसके उत्‍तर- उत्‍तरपश्चिम की ओर बढ़ने और ओंगोल तथा काकीनाड़ा के बीच आंध्र प्रदेश के समुद्र तट को पार करने की काफी संभावना है।

LEAVE A REPLY