कोल्लम। केरल के कोल्लम पुलिस आयुक्त कार्यालय में उस समय एक दुलर्भ व यादगार पल देखने को मिला। जब एक महिला आईपीएस अधिकारी ने अपने ही आईपीएस पति के हाथों पदभार ग्रहण किया। इस दुलर्भ पल के यूं तो पुलिस आयुक्त कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मी गवाह बने। लेकिन फिर भी आईपीएस अजीता बेगम व उनके पति एस. सतीश बीनो के जीवन में यह पल एक यादगार घड़ी बनकर रह गया।आईपीएस सतीश बीनो ने अपनी पत्नी व महिला आईपीएस अधिकारी अजीता बेगम को कोल्लम शहर के कमिश्नर का चार्ज दिया। सतीश बीनो तबादला होने के बाद अब पतनमतिट्टा के पुलिस प्रमुख बन गए हैं।

अजीता बेगम ने बताया कि यह उनके लिए एक खुशियों भरा पल है। एक ही जिले में पति से प्रभार संभालना एक आम बात नहीं है। बता दें दोनों की शादी 5 साल पूर्व हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। जिनमें एक बेटा व एक बेटी है। अजीता हाल ही मैटरनटी लीव के बाद ड्यूटी पर लौटी हैं। वे दोनों एक ही बैंच के आईपीएस अधिकारी है। उनका प्रशिक्षण भी साथ साथ हुआ ऐसे में काम करने का तरीका भी एक समान ही है। अजीता पहले 4 जिलों का प्रभार संभाल चुकी है। अब यह उनका 5वां जिला है। इससे पहले भी वे दोनों एर्नाकुलम में एक साथ काम कर चुके हैं।

अजीता ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा है। जिस पर वे अब प्रमुखता से काम करेंगी। वहीं निवर्तमान पुलिस आयुक्त के शुरू किए गए कार्यों को आगे बढ़ाएगी। वहीं सतीश ने बताया कि उनको अजीता की कार्यकुशलता पर पूरा भरोसा है।

LEAVE A REPLY