इंफाल। मणिपुर में हिंसा की छिटपुट घटनाएं जारी हैं। गोलीबारी की ताजा घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह घटना इंफाल पश्चिम और कांगपोकपी जिलों की सीमा पर स्थित दो गांवों में हुई। यहां मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की आधी रात से इंफाल पश्चिम और कांगपोकपी जिलों की सीमा पर स्थित फेयेंग और सिंघदा गांवों में गोलीबारी की घटनाएं हुईं। झड़प की सूचना मिलने के बाद असम राइफल्स की अतिरिक्त टुकड़ियों को दोनों गांवों में भेजा गया। असम राइफल्स की भारी कार्रवाई से सोमवार सुबह गोलीबारी रुक गई। हालांकि दो प्रतिद्वंद्वी समुदायों के बीच गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक असम राइफल्स की मौजूदगी के बावजूद 10 जुलाई की सुबह सिंघड़ा गांव की पहाड़ियों की ओर फिर से अकारण गोलीबारी की गई। सिंघड़ा हिल्स की ओर चलाई गई गोलियों से और भी लोगों के हताहत होने की आशंका है। इस बीच बताया जा रहा है कि सेना और पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY