Vidhan Sabha, General Election, rajasthan-2018, Chief Electoral Officer, anand kumar,election preparations
Vidhan Sabha, General Election, rajasthan-2018, Chief Electoral Officer, anand kumar,election preparations

जयपुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि चुनाव की तैयारियों में जितना ज्यादा नवाचार होगा मतदान के प्रति आमजन में उतना ही आकर्षण बढ़ता चला जाएगा। उन्होंने कहा कि खासकर युवा वर्ग और दिव्यांगजनों को मतदान केंद्र तक लाने की हर अनूठी कोशिश को आयोग और विभाग प्रोत्साहित करेगा।

कुमार विधानसभा आम चुनाव-2018 की तैयारियों का जायजा लेने भारत निर्वाचन आयोग के प्रस्तावित दौरे से ठीक पहले प्रदेश के संभागीय आयुक्त (रोल पर्यवेक्षक), महानिरीक्षक रेंज, पुलिस आयुक्त, जिला निर्वाचन अधिकारी, (कलक्टर) और सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे।

शासन सचिवालय के एनआईसी में सोमवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ईआरओ-नेट पर निस्तारित की गई बहु प्रविष्टियों एवं तार्किक त्रुटियों की स्थिति, विधानसभा क्षेत्रवार ऎसे मतदान केन्द्र जहां पर अधिक संख्या में नाम विलोपित किए गए हैं, उन पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया पर्यवेक्षण, यदि जानबूझकर अधिक नाम जोड़े गए है तो दायित्व का निर्धारण, मतदान केन्द्रों पर आवश्यक आधारभूत सुविधाओं की स्थिति, आगामी विधानसभा आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक-एक आदर्श मतदान केन्द्र एवं मतदान केन्द्रों पर सभी महिला कर्मियों को सम्मिलित करते हुए मतदान दल का गठन करने, भारत निर्वाचन आयोग एवं विभिन्न स्रोतों से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति, ईवीएम-वीवीपैट की ईटीएस पर स्थिति एवं निर्माता फर्म को स्थानांतरित करने और आम नागरिकों में जागरूकता कार्यक्रम की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

कुमार ने इनके अलावा भारत निर्वाचन आयोग की प्रस्तावित बैठक के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षकों को पीपीटी तैयार करने एवं विभाग को प्रेषित करना, विधानसभा आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर पर तैयार किए जाने वाले विभिन्न प्लानस् की स्थिति, निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी संबंधी रिक्त पदों की स्थिति और विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों के आयोजन के बारे में भी विमर्श किया।
सभी अधिकारियों ने प्रशासनिक और कानूनी व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए आश्वस्त किया है कि चुनाव संबंधी तैयारियों लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। कुछ बाकी भी रह गई तो समय रहते पूरी कर ली जाएगी। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग का आगामी दिनों में राजस्थान आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

इस दौरान अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम, डॉ. रेखा गुप्ता, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र माहेश्वरी, एमएम तिवारी (आईटी), उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री विनोद पारीक, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी (आईटी) बबीना भारद्वाज और वित्तीय सलाहकार सुभाष दानोदिया सहित कई अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY