जयपुर। जयपुर के महिन्द्रा सेज द्वारा ग्राम कलवाड़ा में संपर्क सड़क को खोदकर मार्ग अवरुद्ध करने के मामले में बुधवार को पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत कलवाड़ा के ग्रामीणों के बीच पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने केसावत को महिन्द्रा वल्र्ड सेज की ओर से खोदी गई सड़क के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही इस सड़क के खोदे जाने से ग्रामीणों का आस-पास के गांवों से टूटे संपर्क के बारे में अवगत कराया। गौरतलब है कि महिन्द्रा वल्डज़् सेज द्वारा जनसम्पर्क सड़क को जेसीबी से खोदकर पूरी तरह गडढों में तब्दील कर दिया है। जिससे ग्रामीणों का आवागमन बूरी तरह प्रभावित हुआ। सड़क के क्षतिग्रस्त होने से स्कूली विद्यार्थियों को विद्यालय पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो यही स्थिति रोजाना जयपुर व आस-पास की मंडियों में अपनी उपज व दूध लेकर जाने वाले ग्रामीणों के सामने आ रही है। जिससे उनको खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है। ग्रमीणों ने केसावत को बताया कि महिन्द्रा वल्र्ड सेज के नाम पर उनकी जमीनें तो ले ली गई, लेकिन आज तक इसका विकास नहीं हो सका। वहीं राजस्व की करोड़ों रुपए की हानि सो अलग। मामले में जेडीए प्रशासन मौन है तो सरकार कोई सुध नही ले रही है। सुविधा के नाम पर उभरी दुविधा के मामले में सरकार भी महिन्द्रा वल्र्ड सेज का पक्ष ले रही है। कलवाडा में 100 से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठान है। ऐसे में जनसम्पर्क सड़क बंद होने जाने से बेरोजगारी बढ़ जाएगी। किसानों ने तीन हजार बिघा ज़मीन दी है लेकिन सेज ने किसानों को रोजग़ार नही दिया। अब तो पेयजल समस्या के कारण किसानों मेें आक्रोश है। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत ने कहा कि आगामी 17 फरवरी को जेडीए द्वारा गठित कमेटी की मीटिंग जेडीए जोन 11 में प्रात: ग्यारह बजे आयोजित की गई। उस दिन जेडीए में हजारों लोग जेडीए पहुँचेंगे, जहां पूरी मामले को पूरजोर तरीके से उठाया जाएगा। इस मौके पर ग्रामीण रामदयाल वर्मा, रामराय शर्म, प्रेम बुनकर, राकेश खटीक, रामकरन कुमावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने केसावत का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।

LEAVE A REPLY