Mayawati

लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव होने के बाद बसपा सुप्रीमो पहली बार जनता के सामने आई। बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। मायावती ने कहा कि चुनावों के दौरान बसपा के खिलाफ जमकर दुष्प्रचार किया गया। हमारे ऊपर आरोप भी लगे कि बसपा ने सबसे ज्यादा मुस्लिमों को टिकट दिए। उन्होंने कहा कि मैं चेता देती हूं कि मैं यूपी को कभी पाकिस्तान नहीं बनने दूंगी। बसपा टिकट वितरण पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि जिस लिहाज से टिकट दिए गए, उससे तो यूपी पाकिस्तान बन जाएगा, इसको लेकर प्रचार भी किया गया। उन्होंने कहा कि जब बसपा पूर्ण बहुमत से सत्ता में आई थी तब कई मुस्लिम प्रत्याशी जीते। लेकिन हमने कभी यूपी को पाकिस्तान नहीं बनने दिया गया। यूपी की जनता को आश्वस्त करती हूं कि आगे भी मैं कभी यूपी को पाकिस्तान नहीं बनने दूंगी। मायावती ने कहा कि तलाक पीडि़त महिलाओं को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड न्याय नहीं दे पा रहा है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट जल्द ही इस मामले में अपना फैसला लें। गौरतलब है कि हाल ही विधानसभा चुनाव में बसपा से करीब 100 से अधिक मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव मैदान में कूदे। वहीं भाजपा ने एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया था। इसके उपरांत भी भाजपा ने पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार का गठन किया।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों से जुडऩे के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY