नई दिल्ली। घने कोहरे की मार के बीच निजी स्कूल संचालक की मनमानी उत्तरप्रदेश के एटा में करीब 50 स्कूली बच्चों के लिए काल बनकर आई। कोहरे की मार के चलते स्कूली बस व ट्रक में सीधी भिडंत हुई। जिससे बस में सवार 25 बच्चों की मौत हो गई। शीतलहर की मार के चलते स्थानीय प्रशासन ने स्कूलों में 20 जनवरी तक अवकाश की घोषणा कर रखी है। इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन ने प्रशासनिक आदेशों को तांक में रखकर स्कूल को अवकाश से दूर रखा। जिसका खामियाजा नन्हें बच्चों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
यह हृदय विदारक हादासा लीगंज थाना क्षेत्र में हुआ। जहां जेएस विद्या निकेतन अलीगंज की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। रास्ते में सुबह करीब 8.30 बजे घना कोहरा होने से बस सीधे ट्रक से जा भिड़ी। इस भीषण दुर्घटना में 25 बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं अन्य बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की संख्या बढऩे की संभावना जताई जा रही है। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर पहुंचे लोगों के रौंगटे खड़े हो गए। यही वजह रही कि हादसे के बाद बच्चों के क्षत विक्षत हुए शवों की ठीक से पहचान भी नहीं हो सकी। अभी तक प्रशासन मात्र 13 शवों की पहचान ही कर पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रास्ते में घने कोहरे के बीच साइकिल सवार दो बालक अचानक बस के सामने आ गए। बच्चों के बचाने के फेर में चालक ने तेजी से दौड़ती बस को एक ओर मोड़ा। इसी दौरान बस चालक को सामने से आ रहा ट्रक दिखाई नहीं दिया। जिससे बस सीधे ट्रक में जा घुसी। बस-ट्रक के टकराने से हुए तेज धमाके को सुन आस-पास मौजूद ग्रामीण माजरा भांपकर मौके पर दौड़ पड़े। बस इस कदर कबाड़ में तब्दील हो गई कि मलबे को काटकर घायल बच्चों व उनके शवों को बाहर निकाला गया। गंभीर घायलों को एटा, सैफई, आगरा और फर्रुखाबाद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। एडीजी कानून व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हादसे की खबर सुनते ही परिजन मौके पर दौड़ पड़े। यहां उन्हें सड़क पर इधर-उधर बच्चों के स्कूली बैग, पानी बोतल सहित स्टेशनरी बिखरी नजर आई। जहां अपने जिगर के टुकड़े की सुरक्षा को लेकर चिंतित लोग तलाश में जुट गए। हादसे के बाद हर किसी की आंख नम हो गई।
पीएम ने ट्वीट कर जताई संवेदना
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी सीएम अखिलेश यादव ने एटा के अलीगंज के इस हादसे पर गहरा दु:ख जताया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया और कहा कि इस दुर्घटना से मुझे काफी पीड़ा पहुंची है। छोटे बच्चों की मौत का मुझे बहुत दु:ख है। हादसे में अपने नन्हें बच्चों को गंवा देने वाले परिवारों के प्रति मेरी पूरी संवेदना है। पीएम मोदी ने घायल तथा गंभीर रूप से घायल बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की। सीएम अखिलेश यादव ने बच्चों के मुफ्त इलाज के आदेश दिए। वहीं डीएम ने स्कूल प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज करने व तत्काल मान्यता रद्द करने के आदेश जारी कर दिए।

LEAVE A REPLY