murder
murder

लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में एक किशोरवय छात्र की दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। स्कूल टीचर से बदला लेने के लिए उस कातिल छात्र ने ना केवल एक मासूम बच्चे की हत्या की, बल्कि उसके शरीर की बेकद्री करके उसके टुकड़े कर दिए और दिल निकाल लिया। पुलिस ने कातिल छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। आठ साल के बच्चे दीपू की हत्या करने वाला उसका पड़ौसी छात्र ही था। वह भी आठवीं कक्षा में पढ़ता है। दीपू सोमवार से लापता था। उसके शव के टुकड़े पास ही एक खाली भूखण्ड में मिले थे और शरीर से निकाला गया दिल स्कूल में मिला था, जहां आरोपी छात्र पढ़ता था। पुलिस के अनुसार, कातिल छात्र को स्कूल जाना पसंद नहीं था। पढ़ाई में मन नहीं लगता था। इस वजह से वह टीचर के निशाने पर रहता था। उसने पूछताछ में बताया कि स्कूल और टीचर को बदनाम करने के लिए उसने यह वारदात की और शव से दिल निकाल कर स्कूल के अंदर फेंक दिया। ताकि स्कूल बादनाम हो जाए और लोगों के हंगामे के बाद स्कूल बंद हो जाए। हालांकि पुलिस का मानना है कि उसने फिरौती के लिए दीपू का अपहरण किया था, लेकिन वह उसे अंजाम दे नहीं पाया। आरोपी लड़के ने करीब डेढ़ महीने पहले पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके स्कूल प्रबंधन पर एक बच्चे को कैद में रखने और उसकी हत्या करने की बात कही थी। पुलिस टीम पहुंची तो यह बात फर्जी निकली। तब भी पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया था। तब स्कूल प्रबंधन ने काफी फटकारा था। बताया जाता है कि इसी अपमान का बदला लेने और स्कूल को बदनाम करने के लिए छात्र ने वारदात को अंजाम दिया।

LEAVE A REPLY