Mayawati

लखनऊ। आरक्षण व्यवस्था पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य के बयान के बाद अब भाजपा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है। बसपा प्रमुख मायावती ने आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा पर सीधा हमला करते हुए कहा कि अगर आरक्षण खत्म हुआ तो भाजपा राजनीति ही भूल जाएगी। आरक्षण के मामले में भाजपा व आरएसएस की मानसिकता अब खुलकर सामने आ गई है। आरक्षण दलितों और पिछड़ों का संवैधानिक अधिकार है। जिसे भाजपा तो क्या कोई भी नहीं छीन सकता। भाजपा ने आरक्षण छिनने का प्रयास किया तो उसे मिट्टी में मिला दिया जाएगा। मायावती ने मतदाताओं से अपील की आरक्षण के नाम पर बार-बार घुड़की देने वाले इन लोगों को हराना बेहद जरुरी है। अगर ऐसे लोग सत्ता में आए तो आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा। ऐसे में इन लोगों को सत्ता से दूर ही रखना होगा। पहले बिहार में मात खाई अब यूपी में धूल चटा देंगे। सपा की लड़ाई का सीधा-सीधा फायदा भाजपा को मिलेगा। गौरतलब है कि शुक्रवार को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान आरएसएस प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने बयान दिया था कि आरक्षण जारी रहेगा तो अलगाववाद बढ़ेगा। इस बयान के बाद से ही बावल शुरू हो गया।

LEAVE A REPLY