नई दिल्ली। अमरीका में प्रचण्ड वेग से आ रहे इरमा तूफान ने भारी तबाही मचा रखी है। दर्जनों लोग मारे जा चुके हैं, साथ ही हजारों घर जमींदोज हो चुके हैं। लाखों परिवार इस तूफान से प्रभावित हुए हैं। करीब ढाई सौ किलोमीटर की रफ्तार से यह तूफान अमरीका के तटीय क्षेत्रों में आया है। सूचना पहले मिलने के चलते सरकार ने पहले सुरक्षा के काफी प्रबंध कर लिए थे। लाखों लोग को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है।

हजारों जवान तैनात किए गए हैं। कई शहरों को खाली करवा लिया गया है, ताकि जन धन की हानि नहीं हो सके। फिलहाल इरमा तूफान लोरिडा राज्य की तरफ बढ़ रहा है। पिछले कई राज्यों व शहरों में यह तूफान तबाही मचा चुका है। कैरेबियाई द्विीप सेंट मार्टिन, मियामी में तबाही मचाई है। काफी लोग प्रभावित हुए हैं। जानें भी गई है। जल्द ही यह तूफान अमरीका के दूसरे तटीय क्षेत्रों में पहुंचने वाला है। भारतीय दूतावास ने भारतीयों को स्वेदश लौटने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। इरमा तूफान और इससे लोगों की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड टम्प ने अफसरों की मीटिंग ली है। विशेष सतर्कता बरतने को कहा है।

LEAVE A REPLY